दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह तथा एसडीओपी तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तारादेही एवं टीम द्वारा दिनांक 05-06.11.2024 को अबैध शराब का परिवहन कर रहे 03 आरोपियों पर कार्यवाही की गयी।
दिनांक 05-06.11. बजे थाना तेंदूखेड़ा में सूचना प्राप्त हुई कि सफेद 02 की रात में 2024 रंग के पिकअप वाहन जिसका नंबर MP20ZN3384 है जो थाना तेदूखेड़ा के डायल 100 वाहन को टक्कर मारते हुए तारादेही तरफ गयी है जो संदिग्ध प्रतीत हुई उक्त सूचना पर तारादेही तेंदूखेड़ा मेन रोड़ गोहदर पुल के पास वाहन चैकिग लगायी गयी चैकिंग के दौरान पिकअप आती दिखी जिसे हमराह स्टाप के द्वारा रोका गया जिसमें चालक समेत 03 व्यक्ति बैठे थे। जिनका नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम राहुल पिता केशू चौधरी उम्र 24 साल निवासी लमतरा थाना जबेरा एवं अन्य 02 व्यक्तिओं के नाम जगत पिता सुखचैन चौधरी उम्र 26 साल निवासी हरदुआ कुसमी थाना जबेरा एवं अमन पिता भोलाराम श्रीवास सेन उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं.06 कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर का होना बताया बाद उक्त पिकअप को चैक किया गया जिसमें 48 कार्टून रखे पाये गये जिसमें प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव देशी मदिरा मसाला शराब के रखे पाये गये जो कुल 2400 पाव मात्रा करीबन 432 लीटर एवं करीबन 240000 रूपये की शराब रखी पायी गयी बाद में तीनो आरोपियों के पास से शराब रखने व परिवहन के संबंध में वैध लायसेंस न होने के कारण उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया थाना वापसी पर अपराध क्रं. 168/ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम 130/177 मो. व्ही. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मशरूका
48 पेटी देशी लाल मसाला शराब कीमत करीबन 240000/-रूपये पिकअप वाहन क्र. MP20ZN3384 कीमत करीबन 1300000/-रूपये तीन मोबाईल फोन कीमत 30000/-रूपये
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..