ए.एन.एम. की सीधी भर्ती नियुक्ति संबंधी निर्णय लिये जाने हेतु दस्तावेजों के परीक्षण के संबंध में आज प्रात: 09:30 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष दस्तावेजों एवं
न्यायालय निर्णय की सर्टिफाईड कॉपी के साथ उपस्थित हो
दमोह : 07 नवम्बर 2024
उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में समस्त याचिकाकर्ताओं जिन्होने कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम (महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उत्तीर्ण की है एवं उनका नाम मेरिट में है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने याचिकाकर्ताओं से कहा है नियुक्ति संबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु दस्तावेजों के परीक्षण के संबंध में आज 08 नवम्बर 2024 को प्रात: 09:30 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष समस्त यथोचित दस्तावेजों एवं न्यायालय निर्णय की सर्टिफाईड कॉपी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
कलक्ट्रेट कार्यालय में आज 45 वृद्धजनों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड
दमोह : 07 नवम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में 70 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धजनों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु काउंटर लगाया गया है, जिसमें रोजाना कार्यदिवसों के कार्यालयीन समय में वृद्धजन केवल आधार कार्ड लाकर अपने आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। आज 45 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड जारी किए गए है। यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..