कीर्ति स्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट तक मॉडल रोड एवं एक बड़ा भव्य हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया जायेगा..

Spread the love

कीर्ति स्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट तक मॉडल रोड एवं एक बड़ा भव्य हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया जायेगा, इसके लिये शहर में एक जगह शीघ्र चिन्हित कर ली जाये-सांसद राहुल सिंह

समन्ना बॉयपास में आवासों के कामो में गति लाई जाये

बांदकपुरखर्राघाट मं शिवजी का मंदिरसिंग्रामपुरकुण्डलपुर को योजना बनाकर पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया जायेगासंस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में लिये गये अह्म निर्णय

दमोह :  कीर्ति स्तंभ से लेकर कलेक्ट्रेट तक का मॉडल रोड का काम शुरू हो जाए और समय सीमा में हो जाये। जिला मुख्यालय पर एक बड़ा भव्य हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया जायेगा, जिसमें न्यूनतम 500 सीटर हो, लोग एक साथ बैठ सके, जो कि सर्व सुविधा युक्त हो इसके लिये शहर में एक जगह शीघ्र चिन्हित कर ली जाये, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये यह कार्य एक वर्ष के भीतर हो जाये, इसका होमवर्क 10 दिवस में कर लिया जाये, मानस भवन के रिनोवेशन का कार्य भी कराया जाये। इसके अलावा समन्ना बाईपास पर बने प्रधानमंत्री आवास के निर्माणों में प्रगति लाई जाये, इसे समय सीमा में पूर्ण सुनिश्चित किया जाये। यह बात दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कही। इस मौके पर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, वनमंडल अधिकारी ईश्वर जरांडे सहित समिति के सदस्यगण एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

            सांसद सिंह ने कहा खाद्य आपूर्ति पूरे जिले में व्यवस्थित और सुचारू हो जाए, जल्दी से जल्दी खरीदी केंद्र चालू हो जाए, किसान का एक-एक दाना खरीदने के लिये सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार चाहे केंद्र की हो, चाहे राज्य की हो एक-एक दाना खरीदा जाएगा और यदि कोई किसान रह जाता है तो उसकी समय सीमा बढ़ाई जाएगी, उसका भी अन्न खरीदा जाएगा। जो योजना सरकार ने बनाई है, कितना भी उसके लिए समय लगे उसको पूर्ण किया जायेगा। जल निगम, लोक निर्माण विभाग, जनपद पंचायतों के अलावा अन्य विभागों की समीक्षा की गई।

            सांसद सिंह ने कहा सभी स्टापडेमों पर गेट लग जायें यह सुनिश्चित किया जाये, 10 दिवस में यह कार्य पूर्ण किया जाये, बांस रोपण के संबंध में योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले अनुदान की राशि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराई जाये। उन्होंने कहा बरसात में नुकसान हो जाता है, धान, उड़द, सोयाबीन का नुकसान हो जाता है, इसके पहले हथनी से लेकर झापन तक किसानों को प्रोत्साहित किया था, उन लोगों ने मक्का बोना शुरू किया, इस बार हम लोगों ने मिलकर तय किया है कि मक्का अधिक से अधिक बोये। मक्का बोयेंगे तो उसके लिए यहां पर केंद्र खुलवायेंगे, निश्चित ही उसके भी परिणाम बहुत सुखद आएंगे।

            उन्होंने बैठक में पिछली बैठकों के संबंध में भी जानकारी ली और उन कार्यो को तय समय पर करने के लिए कहा। बैठक में बताया गया ओवर ब्रिज के तीन पर काम चल रहा है एक पर स्टे लगा हुआ है जैसे ही स्टे हटता है उस पर काम होगा। सांसद श्री लोधी ने कहा भारत सरकार का यह मानना है कि जितने मानव चलित क्रॉसिंग है, उन सभी को बंद करना है। उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ओवर ब्रिज का ट्रांसफर पंचायत से नगर पालिका में किया गया है और बहुत जल्द ही लाइट चालू हो जाएगी।

            प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा मानस भवन को संस्कृति विभाग के द्वारा एक बड़े ऑडिटोरियम में परिवर्तित किया जायेगा, यह सौगात दमोह को दी जायेगी, जिला स्तर पर एक बड़ा ऑडिटोरियम बन जाए, जो कि सर्व सुविधा युक्त हो इसके लिए संस्कृति विभाग द्वारा काम किया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी भी आए थे, उन्होंने भी घोषणा की है कि दमोह को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जायेगा, दमोह के जितने प्रसिद्ध स्थान है बांदकपुर, खर्राघाट में शिव जी का मंदिर, सिंग्रामपुर, कुंडलपुर ऐसे सारे स्थानों को लेकर धीरे-धीरे योजना बनाकर पर्यटन के क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया जायेगा।

            राज्यमंत्री लोधी ने  कहा टाईगर रिजर्व में भी पर्यटन की दृष्टि से एक योजना बन रही है, उसमें एमपीटी के होटल्स खोलने की योजना बना रहे हैं, रास्ते में मिडवे में भी एमपीटी होटल्स खुलें, इसकी रचना योजना जल्द ही सामने आएगी। निश्चित रूप से दमोह का विकास होगा।

            जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल ने कहा बैठक में सबसे बड़ा निर्णय मानस भवन का लिया गया है, उन्होंने सांसद जी और मंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा मानस भवन बनाने की हमें एक अच्छी सौगात मिली है। बैठक में जल निगम के बारे में बात हुई जिन ग्रामों में खासकर पथरिया और बटियागढ़ के ग्रामों में कहीं-कहीं जल निगम का पानी नहीं जा रहा है, इसके बारे में बात हुई, अधिकारियों ने कहा है कि जो ग्राम पानी विहीन है वहां जल्द से जल्द यह योजना लागू करवाएंगे।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मंत्री , सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई है। बैठक में विभिन्न विषयों के ऊपर विशेष रूप से विकास कार्यों के ऊपर चर्चा हुई है, साथ में किसानों से जुड़े हुए विषय, हितग्राही मूलक योजनाएं सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई है। सांसद जी और मंत्री जी ने निर्देश दिए हैं और निर्देशों का पालन करने का दायित्व संबंधित अधिकारियों को सौपा गया है, कुछ निर्देश ऐसे हैं जिन्हें अगले 10 दिनों के अंदर क्रियान्वित करने का प्रयास किया जायेगा, उन्हें चिन्हित कर लिया गया है, उनका बहुत तेजी से क्रियान्वयन करेंगे। उन्हें संबंधित अधिकारियों से कहा अगली बैठक 3 महीने में करेंगे उससे पहले सभी निर्णय क्रियान्वित हो जाए ।

            सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा कार्यकाल की पहली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, उसमें जो भी एजेंडा थे उसमें समस्त विभागों ने अपने-अपने प्रदर्शन दिखाएं, जो भी पुराना पालन-प्रतिवेदन था उस पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ-साथ सांसद जी ने विभागों को निर्देश दिए हैं कि मक्का की फसल को बढ़ावा देना, जल निगम द्वारा जो भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं उनको स्पीड से पूरा करना, इसके अलावा कई अन्य निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा हम सुनिश्चित करेंगे की अगली बैठक जो 3 महीने के अंदर होगी, उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं उनका क्रियान्वयन अति शीघ्र किया जाये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com