न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन आज
दमोह : 08 नवम्बर 2024
प्रशासनिक न्यायाधिपति मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आनंद कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 4 नवंबर 2024 से 9 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के समापन पर विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आज 09 नवम्बर को प्रातः 08 बजे से घण्टाघर चौराहा दमोह से मैदाथन दौड़ प्रारंभ होकर तहसील ग्राउंड दमोह में समाप्त होगी।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रजनीश चौरसिया ने जानकारी देते हुये बताया कि नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार विधिक सेवा सप्ताह के समापन पर आज विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोह द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। आपने सभी पैनल अधिवक्तागण, लीगल एड डिफेंस काउंसिल(न्याय रक्षक), समाज सेवी संगठन, महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं एवं पैरालीगल वालेंटियर्स(न्याय मित्र) से उक्त मैराथन दौड़ में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता किये जाने की अपील की है।
पटवारी निलंबित
दमोह : 08 नवम्बर 2024
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह आरएल बागरी ने तहसीलदार दमयंती नगर के प्रतिवेदन पर पटवारी हल्का नबंर 16 इमलाई तखत सिंह गौंड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया हैं। निलंबन अवधि में तखत सिंह गौंड़ का मुख्यालय तहसील कार्यालय दमोह रहेगा। साथ ही निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। ज्ञात हो कि आज सागर लोकायुक्त द्वारा पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में उक्त निलंबन की कार्यवाही की गई है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..