बाल विवाह दंडनीय, इसमें भारी जुर्माने और जेल की सजा का प्रावधान-कलेक्टर श्री कोचर
जिले में बाल विवाह की सूचना दमोह हेल्पलाइन पर दी जाये
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा
बाल विवाह को रोकने जिला प्रशासन का सहायोग करें
दमोह : 08 नवंबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा 12 नवंबर को देव उठनी ग्यारस और इसी के साथ जो है विवाह मुहुर्त प्रारंभ हो जाएंगे और जिले में बड़े पैमाने पर विवाह होंगे, इसको दृष्टिगत करते हुए हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि किसी भी प्रकार से बाल विवाह को प्रोत्साहन ना मिले और इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया हर मंदिर, हर मैरिज गार्डन और जहाँ-जहाँ भी शादियां संपन्न होती हैं वहाँ पर अधिकारियों की तैनाती की गई। इसके अलावा दमोह, हेल्पलाईन नवंबर पर भी हम आज से जारी कर रहे हैं कि कोई बाल विभाग की किसी की सूचना मिलती है तो तत्काल बताएं। कलेक्टर श्री कोचर ने 11 नवंबर को मैरिज गार्डन के संचालक, मंदिरों के पुजारीगण, शादी कराने वाले पंडितगण और जितने भी कैटरिंग सर्विसेज वाले हैं, सभी के साथ एक मीटिंग रखी गयी है। इसके अलावा सरपंच, सचिवों के साथ एक मीटिंग हो रही है। महिला बाल विकास के सुपरवाइज़र्स के साथ एक मीटिंग हो रही है। ये अगले 2-3 दिन के अंदर सब प्लॉन हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी के सहयोग से बाल विवाह को रोकने की पुख्ता तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा यदि आपको कहीं से भी बाल विवाह की सूचना मिलती है तो तत्काल दमोह हेल्पलाइन नबंर पर बताएं। आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा और बाल विवाह को रोकने में हमारी मदद करे।
उन्होंने कहा मैं यह भी कहना चाहूंगा कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो कि कानून के अंतर्गत दंडनीय है और इसमें दंड केवल जो लड़का या लड़की दोनों के परिवार वालों को ही नहीं मिलता बल्कि इस विवाह में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जो भी शामिल होता है, वह सब दंड के भागी होते हैं, चाहे वह टेंट वाले हो, चाहे वह कैटरिंग वाले हो, चाहे वह बाजे वाले हो, चाहे वह घोड़े वाले हो, चाहे वह बाराती हो, चाहे वह घराती हो, सभी लोग इसके भागी बनते हैं जो इसका अनुमोदन करते हैं और इसमें भारी जुर्माने और जेल की सजा का प्रावधान है। श्री कोचर ने कहा मेरा सभी अनुरोध है कि बाल विवाह से न केवल अपने परिवार में इसको प्रोत्साहित न करें बल्कि बाल विवाह के कार्यक्रम में भी बिल्कुल शामिल ना हो और यदि ऐसी कोई घटना आपके जेहन में आती है, पता चलती है तो तत्काल हम को सूचित करें। हम लोग तत्काल उसको रुकवा कर के नियमानुसार आगे कार्रवाई कराएँगे।
आज 45 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये
दमोह : 08 नवंबर 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड अंतर्गत जिलें में 70 और 70 से अधिक के आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने का सिलसिला लगातार जारी हैं। इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 17 में कार्यालयीन समय में आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं।
आज 45 वृद्धजनों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन करवाया जिसमें से शत-प्रतिशत 45 वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। वृद्धजन खुशी-खुशी प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहते हैं ऐसी ही जनहितेसी योजनाए संचालित होती रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आज
दमोह : 08 नवम्बर 2024
प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस ज्ञानचंद श्रीवास्तव शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय दमोह मे आज 09 नवंबर 24 को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा हैं। प्राचार्य पीएल जैन ने कहा जिले के जिन विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीयन किया हैं वह समय से आधा घंटा पूर्व महाविद्यालय में उपस्थित होने का कष्ट करें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..