बद्री बाबा बालों से रख खींचते हुए बागेश्वर धाम से ओरछा तक करेंगे पदयात्रा..

Spread the love

बद्री बाबा बालों से रख खींचते हुए बागेश्वर धाम से ओरछा तक करेंगे पदयात्रा

दमोह जिले के बटियागढ़ निवासी बागेश्वर बालाजी सरकार के कृपा पात्र बद्री बाबा दमोह का खली बागेश्वर सरकार के द्वारा निकाली जा रही हिंदू एकता पदयात्रा
बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक
21 नवंबर से 29 नवंबर तक
जात पात भेद भाव मिटाओ भारत का समृद्ध बनाओ – बागेश्वर धाम सनातन धर्म हिंदू एकता पदयात्रा में बागेश्वर सरकार के साथ सम्मिलित होकर अपने बालों से रथ खींचते हुए बागेश्वर धाम से ओरछा तक पदयात्रा करेंगे बागेश्वर सरकार पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बद्री बाबा के बालों की टेस्टिंग विदेशी श्रद्धालुओं से करवाई जिसमें बागेश्वर सरकार के सामने ही विदेशी श्रद्धालुओं ने बद्री बाबा के बालों को पकड़ कर अपने हाथों से उठाया इसके बाद बागेश्वर सरकार ने आदेश दिया कि बद्री बाबा अपने बालों से हिन्दू एकता पदयात्रा में रथ को खींचते हुए ओरछा तक जाएंगे ।

इस यात्रा के पूर्व बद्री बाबा ने दो सफल यात्राएं भी अपने बालों से रथ को खींचते हुए की है प्रथम यात्रा जब की थी तब अयोध्या में श्रीराम लला सरकार का मंदिर बनकर तैयार हुआ था और मंदिर में उनकी स्थापना होनी थी तब बद्री बाबा ने अपने ग्राम बटियागढ़ से लगभग 1100 किमी की पदयात्रा अपने वालों से रथ को खींचते हुए अयोध्या तक की थी ।

फिर दूसरी यात्रा गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए आदि गुरु शंकराचार्य के आव्हान पर बद्री बाबा ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के साथ दिल्ली तक की थी जिसमें मुख्य मुद्दा था गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना।

ऐसे कई बड़े-बड़े धार्मिक अनुष्ठान में और कई बड़े बड़े टेलीविजन चैनलों पर अपने कला कौशल और सनातन की ध्वजा लहराते हुए अपने क्षेत्र ग्राम और राज्य का नाम रोशन किया ।

तीसरी पदयात्रा बागेश्वर सरकार के आदेश पर बद्री बाबा करेंगे जिस यात्रा का उद्देश हिंदू एकता
जात पात भेद भाव मिटाओ भारत को समृद्ध बनाओ -।
जो बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक
21 नवंबर से 29 नवंबर तक होगी

जिसमें देश विदेश और समस्त बागेश्वर धाम सरकार के भक्त हिंदू एकता सनातन धर्म की इस पदयात्रा मैं सम्मिलित होंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com