सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह द्वारा 07 वर्षों में सोसायटी, स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल को नियम विरूद्ध ट्रांसफर किए गए 2 करोड़ 30 लाख रूपए
अपेक्षित जानकारी तय समय सीमा में उपलब्ध ना कराने पर सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी
दमोह : 10 नवम्बर 2024
मध्य प्रदेश निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) जिला समिति दमोह द्वारा की गयी जॉच में विद्यालय प्रबंधन सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह द्वारा सत्र 2017-18 से सत्र 2023-24 तक 07 वर्षों में सोसायटी, स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल को सी.बी.एस.ई. सम्बद्धता बायलॉज-2018 का उल्लंघन करते हुए 02 करोड़ 30 लाख रूपये हस्तांतरित किया जाना पाया गया।
जिला समिति द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र के माध्यम से इतनी बड़ी राशि किन नियमों के अन्तर्गत उक्त संस्थाओं को हस्तांतरित की गयी और यह संस्थाएं कहां स्थित हैं, जानकारी चाही गयी थी परन्तु विद्यालय प्रबंधन द्वारा उक्त संस्थाओं के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी।
इस संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला समिति सुधीर कुमार कोचर द्वारा विद्यालय प्रबंधन को जारी सूचना पत्र में कहा गया है, विद्यालय प्रबंधन द्वारा किन नियमों के अन्तर्गत सोसायटी, स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल को हस्तांतरित की गयी राशि, संस्थाओं के संचालित बैंक खाते, सत्र 2017-18 से पूर्व हस्तांतरित की गयी राशि, सोसायटी को राशि हस्तांतरित करने के उद्देश्य, हस्तांतरित की गयी राशि का उपयोग, सोसायटी का पंजीयन, सोसायटी के संचालक मण्डल की सूची नाम, पद, पता मोबाइल नम्बर सहित, सोसायटी द्वारा भारत एवं विदेशों में संचालित समस्त विद्यालयों का विवरण, सोसायटी की भारत एवं विदेशों में संचालित शाखाएं, सोसायटी के संचालन के उद्देश्य एवं बायलाज के साथ ही स्कूल फाप्सी एवं क्वीन मारी स्कूल कहां स्थित हैं, इन विद्यालयों के विस्तृत स्थायी पते, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल पते, इन विद्यालयों के संबंधित बोर्ड का नाम एवं संचालित कक्षाओं आदि की जानकारियां आवश्यक कार्यवाही हेतु विद्यालय प्रबंधन से समय-सीमा में मांगी गयी है। अपेक्षित जानकारी तय समय सीमा में उपलब्ध ना कराने पर सेन्ट जॉन्स स्कूल दमोह के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिए विद्यालय प्रबंधन स्वयं उत्तरदायी होगा।
—000—
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..