सामाजिक समरसता का समावेश कर हुआ स्वदेशी मेले का स्थापना कार्यक्रम..
दमोह। स्वावलंबी भारत अभियान के तहत नगर के तहसील मैदान में आयोजित किए जा रहे 11 दिवसीय स्वदेशी मेले के पूर्व सोमवार को आयोजन समिति द्वारा समरसता कार्यक्रम आयोजित गया। स्थापना कार्यक्रम में सामाजिक समरसता का अनूठा उदाहरण देखने को मिला जिसमें मेला परिसर में सर्वधर्म सद्भाव और समरसता के साथ मेले की सफलता के लिए सभी समाज के लोगों द्वारा आराधना और पूजन पठन किया गया। कार्यक्रम में सुबह 10 बजे सिक्ख समाज द्वारा अरदास, इसके पश्चात 11 बजे से भक्तें, दोपहर 2 बजे जैन समाज द्वारा भक्तांबर पाठ, शाम 5 बजे भजन और शाम 6 बजे, गणेश अथर्व शीर्ष, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। समरसता कार्यक्रम आयोजन में मेला संयोजक सोनल राय, डॉ. मोनिका पालीवाल, श्रीमति स्मिता शेन्डेय, श्रीमति मंजू राजपूत,श्रीमति शुभ्रा जैन, श्रीमति नीता मिश्रा सहित मेला समिति के सदस्यों और विभिन्न टोलियों की भूमिका रही। स्वदेशी मेले का आयोजन 14 नवंबर से 24 नवंबर तक स्थानीय तहसील मैदान परिसर में किया जा रहा है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..