विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन के सबंध में बैठक सम्पन्न
सीईओ जिला पंचायत वर्मा ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दमोह : सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नोहटा के शिव मंदिर में विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन के सबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ श्री वर्मा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस सबंध में कार्यालय अधीक्षण पुरातत्वविद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जबलपुर मण्डल के डॉक्टर डॉ. शिवाकांत बाजपेई ने बताया इस बार भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह का आयोजन दमोह जिले के नोहटा में स्थित शिव मंदिर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान सबन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
कलेक्टर कोचर ने खाद वितरण केन्द्र का लिया जायजा
दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दमोह : 12 नवंबर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज तेंदूखेड़ा क्षेत्र के भृमण पर रहे। उन्होंने यहाँ तेंदूखेड़ा में डबल लॉक केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री कोचर ने सबन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा भी की।
इस अवसर पर तहसीलदार सोनम पांडे सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
काव्य गोष्ठी में कवियों ने प्रस्तुत की समसामयिक कविताएं
दमोह। म.प्र. लेखक संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह राजपूत के निज निवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सत्य मोहन वर्मा ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. रघुनंदन चिले रहे।
मां वीणापाणि के पूजन तथा अतिथियों के स्वागत उपरांत प्रदेश के जाने माने साहित्यकार सत्य मोहन वर्मा, व्यंग्यकार डॉ. रघुनंदन चिले एवं अमर सिंह राजपूत, बुन्देली कवि रमेश तिवारी, ग़ज़ल गायक पीएस परिहार, ग़ज़ल रचनाकार केशू तिवारी, हास्य व्यंग्य कवि बीएम दुबे, आनंद जैन, लघु कथाकार ओजेन्द्र तिवारी, श्रीमती मंजू राजपूत, नरेंद्र अरजरिया ने समसामयिक रचनाएं प्रस्तुत कर देर रात तक काव्य रस की वर्षा की। गोष्ठी की व्यवस्था में श्रीमती मंजू राजपूत, प्रभात राजपूत, प्रदीप राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। गोष्ठी का सफल संचालन अमरसिंह राजपूत ने किया तथा आभार डॉ. रघुनंदन चिले ने माना।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..