ओजश्विनी स्कूल पर  एक्सीलेंस में हुआ मेगा इवेंट का आयोजन..राज्यमंत्री पटेल ने ग्राम चौपरा में कार्यक्रम के उपरांत आयोजित भोज में अपने हाथों से उपस्थित जनों को भोजन परोसा पुष्प पंखुड़ियां से मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया..

Spread the love

ओजश्विनी स्कूल पर  एक्सीलेंस में हुआ मेगा इवेंट का आयोजन….

दमोह – शहर के इंग्लिश मीडियम स्कूल ओजाश्विनी पार एक्सीलेंस मे अतुल भारत की थीम पर मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें भारत के सभी राज्यों को विशेष रूप से उनके वेशभूषा, संस्कार,गायन, भोजन, संस्कृति, भाषा को ध्यान में रखते हुए झांकिया तैयार की गई, अतुल्य भारत के मेगा इवेंट का सफल निर्देशन, पूजा मलैया,रति मलैया जी के सफल निर्देशन में और साथ में स्कूल की प्राचार्य अंजलि सुंदरम के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के पशुपालन मंत्री लखन पटेल,दमोह विधायक जयंत मलैया, ओजस्वनी समदर्शी न्यास की अध्यक्ष डॉक्टर सुधा मलैया, विवेक सेंडेय जी , एकलव्य विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉक्टर प्रफुल्ल शर्मा, ओजस्विनी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शमा जे पी खानम, की गरिमायी में उपस्थिति रही, अतुल्य भारत की थीम में राज्यों की जो झांकियां बनाई गई थी उसमें महाराष्ट्र प्रथम स्थान पर रहा,. इस कार्यक्रम में समस्त स्टाफ की का कर्मचारियों की सलाहनीय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन भरत राय ने किया

राज्यमंत्री पटेल ने ग्राम चौपरा में कार्यक्रम के उपरांत आयोजित भोज में अपने हाथों से उपस्थित जनों को भोजन परोसा पुष्प पंखुड़ियां से मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया..

दमोह : 15 नवम्बर 2024

            प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज ग्राम चौपरा में कार्यक्रम के उपरांत आयोजित भोज में अपने हाथों से उपस्थित जनों को भोजन परोसा। साथ ही बाद में लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया। राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में पुष्प पंखुड़ियां से मौजूद सभी लोगों का स्वागत किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com