थाना हिण्डोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ गाँजा तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार..अवैध मादक पदार्थ परिवहन पर थाना दमोह देहात पुलिस की कार्यवाही..

Spread the love

थाना हिण्डोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ गाँजा तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार

दमोह – श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अति.पु. अधी. संदीप मिश्रा तथा एसडीओपी पथरिया रघुकेशरी के मार्गदर्शन में नवागत थाना प्रभारी हिण्डोरिया एवं गठित टीम ने दिनाँक 14/11/2024 को मुखबिर की सूचना पर 02 आरोपियों से कुल 03 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती करीब 50,000 रूपये एवं एक मोटर साईकिल कीमती करीब 25,000 रुपये कुल मशरूका 75,000 रुपये का जप्त किया गया आरोपियों के विरुध्द थाना हिण्डोरिया में अपराध क्रमांक 478/2024, धारा 8/20 NDPS ACT, 130/177(3) mv act का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लकी पिता रामसेवक नामदेव उम्र 32 साल
  2. उमाशंकर पिता संतराम प्रजापति उम्र 42 साल

दोनों निवासी सिविल वार्ड नं. 01 जिला दमोह

अवैध मादक पदार्थ परिवहन पर थाना दमोह देहात पुलिस की कार्यवाही..

दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अवैध मादक पदार्थों की ब्रिकी एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत थाना दमोह देहात क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वाले 01 आरोपी पर की गई कार्यवाही।

दिनांक 15.11.2024 को मुखबिर द्वारा लिधौरा पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा गांजा परिवहन करने की सूचना पर थाना प्रभारी दमोह देहात द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु टीम गठित कर मौके पर रवाना हुये। मौके पर पुलिया के पास काले रंग की बिना नंबर प्लेट की होंडा मोटर साईकिल से 01 व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी लिये जा रहा था। टीम द्वारा तालाशी करने पर आरोपी के पास से बोरी में गांजा पाया गया, जिसकी मात्रा करीबन 08 किलो. 80 ग्राम कीमत करीबन 1,40,800 रूपये जप्त किया गया। इस पर थाना दमोह देहात में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 790/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिसको माननीय न्यायालय द्वारा जे. आर. पर जिला जेल दमोह भेजा गया है।

  • गिरप्तार आरोपी- 1. संजय कुमार पिता स्व, श्री भोनाग उम्र 36 साल नि. गंगा सागर थाना पाटनागढ़ जिला बेलनगीड़ उड़ीसा
  • जप्त मशरुकाः-

1.08 किलो 80 ग्राम गांजा कीमती करीबन 1,40,800 रू.

  1. एक मोबाईल कीमती करीबन 5,000 रु 3. एक मो.सा. कीमती करीबन 30,000 रू.

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com