पॉलीटेक्निक कालेज के पास कुचबंदिया मोहल्ला में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही..शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र प्रोग्राम के तहत  हेल्डरबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड का कराया गया दौरा..

Spread the love

आबकारी विभाग दमोह द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध

की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

दमोह : 23 नवम्बर 2024

            जिला आबकारी अधिकारी दमोह के मार्गदर्शन में वृत्त अ प्रभारी अनुरोध सेन के द्वारा गत दिवस दमोह शहर के पास मारुताल, पॉलीटेक्निक कालेज के पास कुचबंदिया मोहल्ला में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जब्त की गई एवं 2050 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर विधिवत् जप्त कर नष्ट किया। कुल 5  प्रकरण आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए। अवैध मदिरा की कुल कीमत लगभग 23 हजार रुपए है। साथ ही गश्त के दौरान दमोह जबलपुर बाईपास पर स्थित ढाबों की सघन तलाशी ली गई l इसी क्रम में आज कुचबंदिया मोहल्ले में दबिश देकर लगभग 25 लीटर कच्ची मदिरा एवं 2000 किलो महुआ लाहन जब्त कर 5 प्रकरण कायम किए गए।

            कार्यवाही में आबकारी आरक्षक जगदंबा पांडे, हरिसिंह घुरैया, कुलदीप कटारे, छोटेलाल चौरसिया, तपिश हल्वी, अरविंद जाटव, भूपति सिंह, महिला आबकारी आरक्षक गीतांजलि गुप्ता  शामिल रहे।

शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र प्रोग्राम के तहत  हेल्डरबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड Heidelberg Cement India Ltd.) का

कराया गया दौरा

दमोह : 23 नवम्बर 2024

            शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय दमोह के भारतीय मानक ब्यूरो के अधीन बने स्टैंडर्ड क्लब के विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र प्रोग्राम के तहत हेल्डरबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड(Heidelberg Cement India Ltd. (Mycem Cement)) का दौरा कराया गया। इस भ्रमण के दौरान सीमेंट फैक्ट्री के सीनियर मैनेजर एवं इंजीनियर्स ने विद्यार्थियों को सीमेंट निर्माण प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी कि किस तरह से मुख्य कच्चा माल चूना पत्थर एवं अन्य कच्चे माल की सहायता से किस प्रकार उन्हें हीट एवं मिक्स करके जिप्सम एवं फ्लाई ऐश मिलाकर कई स्टेज के बाद उत्तम गुणवत्ता का सीमेंट बनता है, जो BIS के सभी मानकों पर खरा उतरता है। विजिट में सीमेंट बनाने की प्रोसेस में उपयोग होने वाले कच्चे माल और सीमेंट की टेस्टिंग की लैब का भी भ्रमण कराया गया। एक्सपोज़र विजिट से सभी छात्रों का ज्ञान वर्धन हुआ। इस विजिट का सफल संचालन स्टैंडर्ड क्लब के मेंटर ऋषि यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com