अनि को मिला गोल्ड मेडल गौर सम्मान से सम्मानित हुई
दमोह। दमोह की बेटी विवेकानंद मेडिकल एजेंसी दमोह के संचालक प्रमोद जैन की सुपुत्री कुमारी अनि जैन ने डॉव सर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में बी कॉम परीक्षा में 400 में से 345 अंक (9.3 बहचं ग्रेड) अर्जित करके स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की प्रवीण्य सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करके माता पिता, परिवार, समाज और नगर का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि कुमारी अनि जैन ने कक्षा दसवीं में 91 प्रतिशत और कक्षा बारहवीं में 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। कुमारी अनी जैन बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्रा रहीं हैं वे स्वर्गीय श्री कोमल चन्द जी जैन बर्तन वालों की सुपौत्रि हैं।
बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम को केंद्र सरकार ने लिया गोद, प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
दमोह। बाल विवाह मुक्त जिला प्रदेश और देश बनाने के लिए लगातार सामाजिक स्तर पर प्रयास किया जा रहे थे, दमोह जिले में संकल्प समाज सेवी संस्था लगातार इसके लिए जुटी हुई थी, कई मामलों में संस्थान ने बाल विवाह को रुकवाने प्रयास किए। कई मामलो में एफ आई आर दर्ज कराई और लोगों को जागरूक किया,गुरुवार संकल्प समाज सेवी संस्था ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन दमोह के निजी रेस्टोरेंट में किया गया,जहां पर मौजूद संस्था के जिला समन्वयक देवेंद्र दुबे ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जानकारी दी की अब इस कार्यक्रम को केंद्र सरकार ने गोद लिया है यही वजह है कि इस जानकारी को पत्रकारों से साझा करते हुए उन्होंने बताया कि भारत में बाल विवाह मुक्त दमोह जिला बनाने के लिए किस तरह के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी, वहीं आंकड़े भी साझा किए, उन्होंने बताया कि पूरे देश के 450 जिलों में बाल विवाह हो रहे हैं और उनको रोकने के लिए और आम लोगों को जागरूक करने के लिए समाजसेवी संस्थाएं प्रयास कर रही थी अब केंद्र सरकार और महिला एवं बाल विकास विभाग इसके लिए आगामी कार्य योजना बनाएगी हाल ही में इसी को लेकर एक कार्यशाला कार्यक्रम दमोह की जे पी बी शाला में आयोजित की गई थी। वहीं आगामी समय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस प्रेस वार्ता के दौरान संकल्प समाज से भी संस्था के सदस्य वीरेंद्र दुबे, सुजात खान, धर्मेंद्र बंसल मौजूद रहे। जिन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया इस दौरान बड़ी संख्या मौजूद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी संस्था के सदस्यों ने दिए।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..