जिले के पांच शिक्षक निलंबित
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिल रही है उनके आधार पर गुरुवार को पांच शिक्षकों के निलंबन आदेश जारी किए गए। शासकीय माध्यमिक शाला परासई में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक सविता जैन सार्थक एप पर उपस्थिति दर्ज नहीं की रही हैं, उनके स्थान पर उनके द्वारा अन्य व्यक्ति से उपस्थित लगाई गई, उक्त आरोप पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इसी प्रकार सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला चैनपुरा विकासखण्ड बटियागढ़ बंदू लाल अहिरवार को भी निलंबित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया जांच प्रतिवेदन के अनुसार श्री अरिहवार शाला में अनुपस्थित पाये गये, यहां पर बाहरी व्यक्ति उनके स्थान पर अध्यापन कार्य करते पाया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया मिसर के प्राथमिक शिक्षक माधुरी शरण गुप्ता शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुये सार्थक एप पर स्वयं की फोटो की सेल्फी किसी अन्य से खिचवाकर माह नवम्बर में उपस्थिति दर्ज कराये जाने का आरोप है और अन्य व्यक्ति से कार्य कराने का भी अरोप है।
इसी प्रकार सहायक शिक्षक/ प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदगुवा विकासखण्ड पथरिया भगत राम सेन को माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परिक्षा में 10 वीं एवं 12 वीं में परीक्षा परिणाम 29.33 प्रतिशत तथा तिमाही परीक्षा में 18.6 प्रतिशत रहा, जो कि निर्धारित 30 प्रतिशत से कम परिणाम पाया गया, के आरोप में निलंबित किया गया है।
इसी प्रकार प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल निमरमुण्डा सी.एस. राय को 10 वीं एवं 12 वीं परीक्षा में परीक्षा परिणाम 20 प्रतिशत तथा तिमाही परीक्षा में 25 प्रतिशत है, जो कि निर्धारित 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम पाये जाने के आरोप पर निलंबित किया गया है।
इन सभी शिक्षको को निलंबन उपरांत संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में संलग्न किया गया है तथा इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत काशी (वाराणसी), अयोध्या की तीर्थयात्रा ट्रेन आज होगी रवाना
दमोह : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत काशी (वाराणसी), अयोध्या की तीर्थयात्रा हेतु ट्रेन आज 29 नवम्बर को अपरान्हृ 03 बजे रवाना होगी। इस सबंध में डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ने पात्र हितग्राहियों से कहा यात्रा समय का विशेष ध्यान रखा जाए।
किसानों को बैठने के लिये टेंट, कुर्सी और पीने का पानी की व्यवस्थित
व्यवस्था होनी चाहिये-कलेक्टर कोचर
निर्देश दिये गये कि कल तक व्यवस्था हो जाये
दमोह : 28 नवम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिले के बटियागढ़ और पथरिया क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर कोचर ने पिपरिया चंपत में सोयाबीन उपार्जन केंद्र का जायजा लिया। उन्होंने बताया पिपरिया चंपत में बड़ी संख्या में किसान सोयाबीन उपार्जन के लिए आते है और 1 दिन में लगभग 80 से 100 किसान वहाँ पर आ रहे है, वहाँ का निरीक्षण किया था, वहाँ पर सोयाबीन में नमी की मात्रा और बोरियां को चेक किया, सारी चीजों को देखा, वहाँ पर किसानों को बैठने के लिए टेंट, कुर्सी और पीने का पानी की व्यवस्थित व्यवस्था होनी चाहिए, जो वहाँ पर नहीं दिखी, किसानों ने भी इसके बारे में शिकायत की है, निर्देश दिये गये हैं कि कल तक वह व्यवस्था हो जाये। इसके अलावा बोरियों, बारदानों का इश्यू आया था, बारदानों के इश्यू के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा जा रहा है ताकि बारदानों की साइज को लेकर जो दिक्कत है, वह समस्या को निराकृत कर सकें, लगातार यह निरीक्षण करते रहेंगे ताकि सोयाबीन की खरीदी पूरी पारदर्शिता के साथ और व्यवस्थित रूप से की जाये।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..