बच्चा चोरी रोकने से सम्बंधित मॉकड्रिल आयोजित की गई..

Spread the love

जिला चिकित्सालय दमोह में बच्चा चोरी रोकने से सम्बंधित मॉकड्रिल आयोजित की गई

दमोह : 29 नवम्बर 2024

            जिला चिकित्सालय दमोह में बच्चा चोरी रोकने से संबंधित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के ही एक स्टाफ द्वारा एक डमी (नकली) बच्चे को गोद में लेकर पूरे अस्पताल परिसर में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर घुमाया गया। महिला स्टाफ को देखकर और उसके हाथों में बच्चा देखकर गार्डों को क्या सवाल करने हैं, इस संबंध में उनको सचेत किया गया। गर्भवती महिला की यदि छुट्टी होती है, तो सामान्यतः उसे गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं, कान ढके हुए रहते हैं, और एक से दो व्यक्ति उसके साथ बाहर जाते हैं। उनके हाथ में डिस्चार्ज कार्ड भी होता है। किंतु यदि कोई अनजान महिला या लड़की या पुरुष किसी नवजात को हाथ में लिए बाहर निकल रहा है, तो गार्डों को चार सवाल मुख्यतः पूछने चाहिए पहला यह कि आप बच्चे की कौन है नाम क्या है, बच्चे से आपका क्या रिश्ता है और इसकी मां का नाम क्या है, इसकी मां के पास से आप बच्चा लेकर बाहर क्यों जा रहे हो, या तो बच्चे की माता-पिता से फोन पर बात कराओ या वार्ड में चलकर बच्चे की पहचान और स्वयं की पहचान बच्चे के माता-पिता और रिश्तेदारों के माध्यम से करवाये। फिर उस बच्चे को लेकर जाने वाले व्यवहार का अवलोकन करना है। इस तरह की छोटे-छोटे सवालों से किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकता है। सिविल ड्रेस में आई उस स्टाफ ने अच्छी तरह से जवाब दिए जिससे गार्डों को पूछताछ करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आज की मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य यह भी था की जिला अस्पताल परिसर से बच्चा चोरी होने संबंधी किसी भी घटना को रोका जा सके। यह पूरी मॉक ड्रिल मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन तथा जिला क्वालिटी नोडल के मार्गदर्शन में संपन्न हुईl

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com