सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से भारत सशक्त-राज्य मंत्री श्री लोधी
काशी में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च द्वारा आयोजित “शक्तिपीठ महासमागम” कार्यक्रम को किया संबोधित
दमोह : 30 नवम्बर 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है। सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से भारत निरन्तर सशक्त होता जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका अनुसरण करते हुए प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 20 धार्मिक और सांस्कृतिक लोको का निर्माण कर रही है। प्रदेश सरकार का उद्देश्य धार्मिक तीर्थाटन को विश्व स्तरीय बनाना है।संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी काशी वाराणसी में सेंटर फॉर सनातन रिसर्च द्वारा आयोजित “शक्तिपीठ महासमागम” कार्यक्रम को संबोधित कर रहें थे।
राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा कि प्रदेश में शारदा पीठ मैहर का विकास शारदा लोक और नर्मदा शक्तिपीठ का विकास नर्मदा लोक के रूप में किया जा रहा हैं। प्रदेश में स्थित दोनों ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर और ममलेश्वर का सर्वांगीण विकास किया जा रहा हैं। इसी तरह भारत में स्थित शक्तिपीठों और ज्योर्तिलिंगों को एक योजना बद्ध तरीके से पर्यटन और सांस्कृतिक सर्किट के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। ठहरने की व्यस्था, पहुंच मार्ग जैसी आधारभूत सुविधाये उपलब्ध कराई जानी चाहिए। व्यापक स्तर पर उसका प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए जिससे इन शक्तिपीठों और ज्यार्तिलिंगों पर तीर्थाटन और पर्यटन बढ़ेगा और हम अखण्ड भारत बनने की दिशा में प्रगतिशील होगे।
राज्य मंत्री श्री लोधी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आने का अवसर मिला उनका सौभाग्य है। काशी भौतिकता और आध्यात्मिकता का समागम है। काशी भारत के प्राचीनतम शहरों में से एक है।
उल्लेखनीय है कि पहली बार 51 शक्तिपीठ और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के पीठाधीश्वर, संत-महात्माओं का महा समागम हुआ है। सेंटर फॉर सनातन रिसर्च का यह आध्यात्मिक समागम शिव के बारह ज्यातिर्लिंगों और शक्ति के 51 शक्तिपीठों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के पुनीत उद्देश्य से किया गया है, ताकि संपूर्ण भारतवर्ष सनातनी सुगंध से पुष्पित और सुगंधित हो सकें।
पशुपालन राज्यमंत्री पटैल ने 12 विद्यार्थियों को साइकिल अपनी ओर से की वितरित
दमोह : 30 नवम्बर 2024
प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने आज दमोह जटाशंकर स्थित कार्यालय में 11 छात्राओं और एक छात्र को साईकिल वितरित की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा मौजूद थे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा गत दिनों जेरठ गांव से साइकिल वितरण करके आ रहा था, उस समय बहुत सारी बेटियां खजरी गांव के पास पैदल आ रही थी, उनसे पूछा कि पैदल क्यों जा रही हो, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण साइकिल नहीं मिली थी, इसलिए पैदल जा रही हूं। राज्यमंत्री श्री पटैल ने उस समय उनसे कहा था की व्यवस्था की जाएगी, श्री पटैल ने मित्र उजयार सिंह से कहा कि आपके गांव में देखें की कितनी बेटियां हैं, जिन्हें साइकिल मिलनी है। उन्होंने 12 छात्राओं की सूची पहुंचाई तो आज सभी को साइकिलें वितरण की गई है। उन्होंने कहा शासन तो देता रहता है और देगा भी, यह साइकिलें उनकी तरफ से हैं।
इस अवसर पर छात्राओं ने कहा मंत्री जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे बारे में इतना सोचा और हमें साइकिल प्रदान की। छात्राओं ने कहा अब हमें पूरा विश्वास है कि रोड भी बन जायेगी।
राज्यमंत्री पटैल ने ग्राम सूखा में 08 छात्रों को नि:शुल्क साईकिल वितरित की
दमोह : 30 नवम्बर 2024
शिक्षा का मंदिर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए, उनके भविष्य के लिए अति आवश्यक भी है और विद्यार्थियों को किस दिशा में काम करना है, उसकी प्रेरणा के लिए भी विद्यार्थी यहां सब कुछ सीखते हैं। यह बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने ग्राम सूखा के शासकीय हाईस्कूल में कक्षा 9 वीं के 08 छात्रों को नि:शुल्क साईकिल वितरित करते कही।
इस अवसर पर साइकिल वितरण कार्यक्रम में खरगराम पटैल, पं. राजेन्द्र गुरू, सरपंच सूखा बाबूलाल पटैल, अर्जुन अहिरवार, राजकुमार तिवारी, एस.डी.एम. पथरिया निकेत चौरसिया, बीईओ राजकुमार खरे, धवेन्द्र चौबे, चंदा अठ्या एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..