कलेक्टर कोचर ने दमोह जिले की सीमा से लगे ग्राम प्रहलाद पुरा पहुंचकर जल निगम के प्रोजेक्ट बेबस-सुनार 1 समूह जल प्रदाय योजना के निर्माण कार्यो का जायजा लिया..
प्रोजेक्ट वर्ष 2025 तक कंप्लीट होगा, लगातार की जायेगी समीक्षा
कंपनी को निर्देश दिये यहां पर मैनपॉवर व मशीनरी और बढ़ायें
दमोह : 30 नवम्बर 2024
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने दमोह जिले की सीमा से लगे बंडा के ग्राम प्रहलाद पुरा, अबदापुर और उड़ाहो पहुंचकर जल निगम के बेबस-सुनार प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यो का जायजा लिया। योजना की प्रशासकीय स्वीकृत लागत 169.09 लाख है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जल निगम के दो बड़े महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चल रहे है, जिनको अगले साल 2025 तक कंप्लीट होना है, इसमें पहला बेबस-सुनार वन और दूसरा बेबस-सुनार टू, बेबस-सुनार टू पहले देख चुके हैं, लगभग 10 दिन पहले उसका निरीक्षण किया था। कमिश्नर सागर डॉ.वीरेन्द्र सिंह रावत ने भी उसका निरीक्षण किया था। आज बेबस-सुनार वन का निरीक्षण किया है, सागर जिले के बंडा में इसका बेस है और यहाँ पर इसके बन रहे इंटेकवेल , जल शोधन संयंत्र एवं उच्च स्तरीय टंकी को देखा है। इसके अलावा इसकी पूरी साइट प्लान देखा है, जहाँ पर पानी फिल्टर किस तरीके से होगा और वह किस तरीके से ओवरहेड टैंक के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा, उसकी पूरी प्रणाली देखी गई।

उन्होंने कहा यहाँ पर काम संतोषजनक रूप से चल रहा है, कुछ चीजों में छोटी-छोटी अड़चनें हैं, जिनको दूर करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यहाँ का स्ट्रेक्चर थोड़ा सा ज्यादा पथरीला होने से इनको खुदाई में थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन पूरा प्रयास रहेगा कंपनी को भी निर्देशित किया है, कि यहाँ पर मैनपॉवर और बढ़ाए, काम हमको समय पर कंप्लीट करना है।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा कुछ छोटी मोटी अड़चनें आ रही हैं, जो कि राजस्व विभाग, वन विभाग और बिजली विभाग इन तीनों से संबंधित है निर्देश दिए कि इन सभी से बात की जायेगी। इसके अलावा इनको पत्र भी लिखे जाएंगे ताकि ये हर्डल्स दूर हो और काम जल्दी से कंप्लीट हो । उन्होंने कहा यहाँ पर प्रोजेक्ट की गति संतोषजनक है। यहाँ पर कंपनी की ओर से भी अच्छा काम किया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा हैं कि इसको और एक्सपीडाइट किया जाए ताकि किसी भी स्थिति में अप्रैल-मई तक पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट किया जा सके, इसकी लगातार समीक्षा की जायेगी।
जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सराफ ने बताया बेबस सुनार-1 समूह जल प्रदाय अंतर्गत दमोह जिले के 66 ग्राम एवं सागर जिले के 25 ग्रामों में पाइपलाइन के माध्यम से घरेलू कनेक्शन देकर पेयजल प्रदाय किया जायेगा, जिस हेतु जल शोधन संयंत्र, इंटेक बेल और उच्च स्तरीय टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका निर्माण श्री कंस्ट्रक्शन के माध्यम से किया जा रहा है।
इस अवसर पर जल निगम के महाप्रबंधक गौरव सराफ और विभागीय अधिकारियों के साथ ही निर्माण एजेंसी के अधिकारी और ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
More Stories
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..
मॉकड्रिल से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं..शिक्षा का अधिकार अधिनियम: गैर अनुदानित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
नलकूप खनन में दोहरा मापदंड अपना रहा प्रशासन..