घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ 3 दिसंबर को होगा पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ
दमोह। समाधिस्थ आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के अंतिम आदेश एवं नवाचार समय सागर जी महाराज के प्रथम आदेश से निर्यापक मुनि श्री अभय सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य जय कुमार निशांत एवं पं अभिषेक आशीष भैया के निर्देशन में में 3 से 9 दिसंबर तक होने जा रहे पंचकल्याण गजरथ महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ 3 दिसंबर को घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ होगा। घट शोभा यात्रा का शुभारंभ नन्हे मंदिर जैन धर्मशाला से 12 बजे होगा।
जो घंटाघर से होती हुई कीर्ति स्तंभ कलेक्ट्रेट महाराणा प्रताप चौक से होती हुई शिवनगर कॉलोनी पहुंचेगी। शोभा यात्रा का नेतृत्व गजराज करेंगे। जिस पर सोधर्म इंद्र सुनील डबुलिया परिवार धर्म ध्वज के साथ बैठेंगे। उसके पश्चात पांच अश्व पर आयोजन समिति की बेटियां बैठेंगी। उसके बाद मुड़िया बैंड पार्टी अगले क्रम में अष्टप्रतिहार विशाल एवं आकर्षक ढंग से सुसज्जित होंगे। इसके बाद 22 सुसज्जित बग्गियों पर महोत्सव के महापात्र बैठेंगे। अगले क्रम में पाटन बैंड पार्टी उसके बाद सिर पर कलश लिए हुए पीतवस्त्र में बड़ी संख्या में महिलाएं चलेगी। उसके बाद लेजम करती हुई बालिकाएं और उनके पीछे ललितपुर का अखाड़ा दल होगा। अगले क्रम में नगर के 80 महिला मंडल पांच विभिन्न रंगों के परिधान में चलेंगे। उसके बाद टीकमगढ़ बैंड पार्टी बालिका मंडल और सबसे पीछे मुनि संघ के पीछे समाज के प्रतिष्ठितजन चलेंगे। जुलूस की संपूर्ण व्यवस्था जैन मिलन नगर शाखा को सौंपी गई है। जुलूस के महोत्सव स्थल पर पहुंचने पर शुद्धिकरण किया जावेगा एवं उसके बाद ध्वजारोहण के साथ मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे।
प्रभु की प्रतिमा मौन होकर भी हमें कई संदेश देती है- मुनि श्री चंद्र सागर
इसके पूर्व आज मुनि संघ के नेमीनगर पहुंचने पर भक्तगणों के द्वारा मंगल अगवानी की गई इस मौके पर मुनि श्री चंदसागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि प्रभु की प्रतिमा मौन होकर भी हमें कई संदेश देती है भगवान की प्रतिमा हाथ पैर हाथ रखे होती है यही संदेश देती है की कुछ मत करो जब तक करते रहोगे संसार चलता रहेगा प्रतिमा कहती है कुछ मत बोलो क्योंकि बोलने से ही झगड़ा खड़ा होता है प्रतिमा कहती है कुछ मत सोचो सारा टेंशन सोच का ही है हम दुनिया के बारे में सोचते हैं और स्वयं के बारे में नहीं सोचते आत्मा के बारे में सोचो आत्मा में रहने का आनंद कभी नष्ट नहीं होता मुनि श्री प्रभात सागर जी महाराज ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं को बर्फ की फैक्ट्री और शुगर की फैक्ट्री खोलनी चाहिए अर्थात अपने सिर पर बर्फ रखो सदैव दिमाग को ठंडा रखो और मुंह में शक्कर रखो मीठी जुबान बोलो तभी सामाजिक कार्य हो सकते हैं आलोचना में मत पढ़ो अच्छा कार्य होने पर सभी को कार्य का श्रेय दो यह सफलता के मंत्र हैं। मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि दिनांक 2 दिसंबर को मुनि संघ की आहार चर्या एवं प्रवचन वसुंधरा नगर तथा विजयनगर में संपन्न होंगे दोनों मंदिर समितियां के अध्यक्षों ने सभी भक्तगणों से धर्म लाभ लेने की अपील की है पंचकल्याणक महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक महेश दिगंबर एवं दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष सुधीर सिंघई ने सभी श्रद्धालुगनों से 3 दिसंबर को शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की है।
जैन मिलन शाखा ने बांटे प्रतियोगिताओं के पुरस्कार
सभी प्राचार्य व सहयोगी स्टाफ भी सम्मानित
पटेरा। श्री बड़े बाबा जैन मिलन शाखा पटेरा ने गत माहों में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय तृतीय व विशेष के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रमाण पत्र प्रदाय किए। विकासखंड की शासकीय हाईस्कूल राजाबंदी, उत्कृष्ट विद्यालय पटेरा, सी एम राइज मॉडल स्कूल पटेरा व कन्या हाईस्कूल पटेरा में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जैन मिलन शाखा पटेरा ने बताया कि क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत सभी शाखाओं में भगवान महावीर स्वामी के 2550 वें जन्म जयंती महोत्सव पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इनमें पोस्टर प्रतियोगिता में 175 व निबंध प्रतियोगिता में 185 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिनमें से 36 को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं 40 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुकेश गुजरे के मुख्य आतिथ्य में स्वयं स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में जैन मिलन से अध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंत्री महेश जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र रही, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र बजाज, धार्मिक मंत्री राजेश सेठ, उपाध्यक्ष कोमलचंद जैन कुंडलपुर, पंकज जैन शिक्षक व अन्य सदस्यों की टीम ने पहुंच कर पुरस्कार प्रदान किए।
अध्यक्ष ने अपने संबोधनों में जानकारी दे कर सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने पूरी प्रक्रिया व पुरस्कारों की सराहना की। सहयोगी संस्थाओं के प्राचार्यों व सहयोगी स्टाफ को भी शील्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया जिनमें विवेक नेमा, जे एस अहिरवाल, मुकेश गुजरे, सुरेंद्र कटहरे, कमलेश शर्मा, नीशू नागौत्र, कैलाश पटेल, प्रमोद परोहा, सुरेंद्र सिंह, कपिल, विनय, श्रीमती नीलम जैन, श्रीमती करोसिया, रामेश्वर चौरसिया, आदि सहयोगी स्टाफ प्रमुख रहा। पुरस्कार पा कर विद्यार्थियों में खुशी की लहर फैल गई। सभी ने जैन मिलन की सराहना कर आभार माना।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..