कलेक्टर कोचर वनांचल ग्राम चौरई में चौपाल लगाकर सुन रहे ग्रामीणों की समस्याएं..

Spread the love

कलेक्टर कोचर वनांचल ग्राम चौरई में चौपाल लगाकर सुन रहे ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर संबंधित अधिकारियों को दे रहे समय सीमा में निराकरण के निर्देश

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर आज शाम जबेरा तहसील के दूरस्थ वनांचल ग्राम चौरई पहुंचे। यहां पर बरगद के पेड़ तले चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की समस्या सुन रहे हैं। उन्होंने ग्राम वासियों से सर्वप्रथम अपना परिचय देते हुए फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी  विस्तार से देते हुए आईडी बनवाने की बात कही। उन्होंने कहा यहां शिविर लगाया जाएगा। ई-केवाईसी के संबंध में कहा करवाए। कलेक्टर श्री कोचर  एक-एक आवेदको की बातें सुन रहे हैं। ग्राम के कुछ किसानों ने वन भूमि का पट्टा मिलने की बात बताते हुए कहा ऑनलाइन नहीं होने से लाभ नहीं मिल पा रहा है, तत्काल ही डीएफओ दमोह से चर्चा की औरआवश्यक कार्यवाही त्वरित करने के लिए  संबंधितों से कहा ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इस आयोजित जन चौपाल में सवर्प्रथम मौजूद महिलाओं की समस्ययाए सुनी गई और उनका निराकरण कराया गया।

      इस मौके पर कलेक्टर ओर जनप्रतिनिधियों ने आयुष्मान कार्ड तथा गेहूं बीज का वितरण किया। चौपाल कार्यक्रम में एसडीएम सौरभ गंधर्व, तहसीलदार डॉ विवेक व्यास, रूपेश सेन, सीईओ जनपद डॉ रामेश्वर पटेल, सीबीएमओ डॉ डी के राय,सीडीपीओ रिंकल घनघोरिया, पीएचई के कार्यपालन यंत्री गंगा सिंह रावत, सब इंस्पेक्टर आलोक तिरपुडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा ग्रामीण जन मौजूद थे।

       कलेक्टर कोचर ने राजस्व प्रकरणों की सुनवाई  करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तय  समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पेयजल के संबंध में पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। यहां आए दो आवेदकों के  आधार कार्ड की तकनीकी परेशानी के लिए कलेक्टर श्री कोचर ने संबंधित दो  आवेदकों को जनसुनवाई में आने की बात कही, कहा वहां निराकरण सुनिश्चित कराया जाएगा। वनांचल ग्राम अमझर, महगवां ओर ताला ग्राम में बिजली  कनेक्शन नहीं होने की बात आने पर कलेक्टर श्री कोचर ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

      चौपाल में छात्राओं द्वारा नवमी एवं दसवीं कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com