शिक्षक महेंद्र कुमार तिवारी को सेवा निवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई..मध्यप्रदेश मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन..मेघावी छात्र छात्राओं को किया जायेगा संमानित..बलरामपुर में एक भव्य काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन..

Spread the love

शिक्षक महेंद्र कुमार तिवारी को सेवा निवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई

दमोह। जिले के पथरिया अंतर्गत ग्राम ममरखा में शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला में पदस्थ्य रहे सहायक शिक्षक महेन्द्र कुमार तिवारी की सेवा निवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता दें महेंद्र कुमार तिवारी निरन्तर 31 वर्षो से ग्राम ममरखा में अपनी सेवाएं देते आ रहे है उन्होंने 1994 से 2024 तक शिक्षक के पद पर कार्य करके 30/11/2024 को अपनी सेवाओं से सेवा निवृत्त हुए। उन्होंने बच्चों को स्थानीय सरल, रोचक, ज्ञानवर्धक कविताओं और कहानियों के माध्यम से पढ़ाने की शैली में विख्याति प्राप्त की। इस अवसर पर विदाई समारोह में प्रधान अध्यापक विनीत असाटी, जन शिक्षक अलीम खान, कैलाश पटेल, बलराम पटेल, नीलम नायक, राघवेंद्र अवस्थी, हर्षवर्धन चौबे सहित संकुल के समस्त शिक्षकों एवं ग्रामीण जनों ने उनके सेवा निवृत्त होने पर बधाई दी एवं सेवा निवृत्त महेंद्र कुमार तिवारी के कार्यों कि प्रशंसा करते हुए ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामनाये प्रेषित की गयी ।

मध्यप्रदेश मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन..

दमोह :- मध्यप्रदेश मेडिकल एन्ड सेल्स रिप्रेजेंटटेटिव यूनियन दमोह MPMSRU क़ी वार्षिक कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्थानीय रेस्टोरेंट मे स्टेट सचिव कॉम सचिन तलरेजा के मुख्य आथित्य मे किया गया…
जिसमे मुख्य रूप से पिछले वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया…
यूनियन अध्यक्ष कॉम ऋषि तिवारी ने अपना अध्यक्षीय अभिभाषण दिया जिसमे उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये जिसमे,


मजदूरों का वर्ग संघर्ष बढ़ता जा रहा है.. मजदूरों के अधिकारों के लिए लगभग 200 कानून भारत मे बनाये गए है लेकिन सरकारों के उदासीन रवैया के कारण उनका पालन नहीं हो पर रहा है…
सरकारे ओधोगिक घरानो के साथ मिलकर मजदूरों के खिलाफ ही कानून बना रही है और सबसे ज्यादा शोषित वर्ग मजदूर ही है…
हमारी मुख्य मांगो जैसे काम के घंटे, समान वेतनमान, GST फ्री दवाइयां, ऑनलाइन दवाई का व्यापार अभी तक पूरी नहीं हुई है…
हमें अपनी मांगो को लेकर और अधिक आंदोलन करने पडेगे और हम लड़ेंगे…
यूनियन सचिव कॉम, साहिब खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाँ है आज वेतन विसंगती से मजदूर वर्ग बहुत परेशान है हम सरकार से मांग करते है की न्यूनतम वेतन 26000 रूपये किया जाये… महगाई अपने चरम पर है और आम जनमानस के कंधो पर अप्रत्यक्ष कर का बोझ डाला जा रहा है…
प्रदेश सचिव ने भी अपने विचार व्यक्त किये
उन्होंने कहाँ की 44 श्रम कानूनो को समाप्त करके सरकार 4 श्रम संहिता का कानून संसद मे पारित कर चुकी है
हमारे काम के 8 घंटे का नोटिफिकेशन सरकार जारी नहीं कर रही है…
हमें वर्कमैन का दर्जा नहीं दिया जा रहा है…
कोषाध्यक्ष कॉम सौरभ खरे ने भी बैठक को सम्बोधित किया…

कार्यकारिणी सदस्य कॉम …
जगदीश अग्रवाल कॉम, अरुण गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त कियें…. MPMSRU-DAMOH UNIT की इस कॉन्फ्रेंस मे….
अध्यक्ष कॉम, ऋषि तिवारी, उपाध्यक्ष कॉम, पंकज सेन सचिव कॉम, साहिब खान कोषाध्यक्ष कॉम, सौरव खरे सहसचिव कॉम,दीपक जैन कॉम तरुण गर्ग
कॉम, शेख रहीम, कॉम, वेंकटेश शर्मा, कॉम आशीष पौराणिक, कॉम, प्रशांत जैन, कॉम, मनीष चौबे, कॉम,शिवम् तिवारी.
कार्यक्रम का सफल संचालन कॉम सौरभ खरे ने किया सभी सदस्यों की उपस्थिति रही जिसमे..
कॉम, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, संजीव जैन, नीलू बेन, सुरेन्द्र रैकवार, शिवम कुमार, प्रभाकर, दीपक हेमंत राठौर, ओमप्रकाश, सौरभ शर्मा,समरजीत सिंह,मयंक जैन,अभिषेक ठाकुर, दीपेश सोनी, आकाश सोनी, राजीव असाटी, विजय श्रीवास्तव, लता हज़ारी, नीलू बेन, राकेश कुमार एवं यूनियन के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही…
कार्यक्रम के समापन पर कॉम, सफीक खान ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त सदस्यों का आभार किया…

मेघावी छात्र छात्राओं को किया जायेगा संमानित
दमोह। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. डॉ पीडी शैलार स्मृति न्यास द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपना 35 वॉ सम्मान समारोह 26 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने जा रहा हैं। जिसमें आपके स्कूल, कॉलेज, आपके मेघावी छात्र छात्राओं को समानित करने हेतु न्यास द्वारा चयन प्रक्रिया में समलित करने हेतु छात्र, छात्राओं की सूचि पता एवं मोबाइल नंबर के साथ दिनांक 10 दिसम्बर 2024 तक न्यास के इस्थई पता एड विपिन टंडन, कैलाश शैलार निवास मॉ वैष्णों आभूषण सिनेमा रोड दमोह एड अनुनय श्रीवास्तव एवं अटल राजेन्द्र जैन पत्रकार के पास भेजें।

बलरामपुर में एक भव्य काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। ओजेंद्र तिवारी एवं पदमा तिवारी कार्यक्रम में सम्मानित..
दमोह। हिंदुस्तानी भाषा अकादमी और हम सब साथ साथ के संयुक्त तत्वाधान में बलरामपुर उत्तर प्रदेश में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सोशल मैत्री सम्मेलन में साहित्यकारों को सम्मानित किया गया देश के विभिन्न भागों से आए सुप्रसिद्ध कवि एवं कवित्रियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया इस काव्य संध्या में स्थानीय कवियों एवं शायरों ने भी शिरकत की ।और अपने-अपने बेहतरीन कलाम पेश किये कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध गीतकार जयसिंह आर्य ने की ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधाकर पाठक अध्यक्ष हिंदुस्तानी भाषा अकादमी एवं कार्यकारिणी सदस्य हिंदी अकादमी दिल्ली थे। इस अवसर पर सुधाकर पाठक ने कहा आज देश में इस तरह के कार्यक्रमों की नितांत आवश्यकता है। हम सब साथ साथ। पिछले लगभग 11 वर्षों से कार्यक्रमआयोजित करते आ रहे है।ऐसा संस्था के संयोजक किशोर श्रीवास्तव ने बताया। साहित्यकारों ने प्रसिद्ध बौद्ध धर्म स्थल ,श्रावस्ती भ्रमण किया। नेपाल सीमा पर स्थित राम जानकी मंदिर के भी दर्शन किए।
इसी कार्यक्रम में दमोह के ओजेंन्द्र तिवारी, पदमा तिवारी को भी सम्मानित किया गया। सम्मान मिलने पर इंजीनियर अमर सिंह राजपूत, पीएस परिहर, रामकुमार तिवारी, बीएम दुबे आदि साहित्यकारों ने एवं बृजभूषण शर्मा, हरिश्चंद्र सोनी,पी के असाटी ,अनिल नेमा,शरद तिवारी ,हिरदेश पटैरिया आदि सभी मित्रों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com