हम होगे कामयाव जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायवर सेल दमोह एवं एस0 जे0पी0यू0 की टीम द्वारा स्कूल एवं कम्प्यूटर संस्था के छात्र एवं छात्राओ को किया जागरूक..
दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हम होगे कामयाव जागरूकता अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सायवर सेल दमोह, SJPU दमोह द्वारा महिला सुरक्षा , सायवर सुरक्षा के विषय में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सिद्धार्थ कंप्यूटर संस्था और जे.पी.बी. कन्या शाला में आयोजित हुआ।
इस अभियान के दौरान छात्रों और छात्राओं को सायवर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन APK फाइल्स, सोशल मीडिया सुरक्षा, ओटीपी फ्रॉड आदि के साथ साथ महिला सुरक्षा, महिला हेल्प लाईन 1090, चाईल्ड लाईन 1098, सायवर हेल्प लाईन 1930 नंबर तथा सायवर पोर्टल www.cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई तथा सायवर फ्राड होने पर क्या करें और क्या न करें के संबंध में बताया गया ।
उक्त कार्यक्रम में सायवर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित गौतम, प्र.आर. सौरभ टंडन, राकेश अठया, आर. रोहित राजपूत, और हेमलता नामदेव ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस अवसर पर सिद्धार्थ कंप्यूटर संस्था के संचालक श्री सिद्धार्थ अग्रवाल, जे.पी.बी. कन्या शाला के प्राचार्य श्री डी.के. मिश्रा और स्कूल स्टाफ सहित स्कूल एवं संस्था के करीब 150 छात्र एवं छात्राओ की उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..