राज्यमंत्री लोधी ने 200 करोड़ रू के विकास कार्य स्वीकृत होने परकिया केंद्र सरकार का आभार व्यक्त..

Spread the love

राज्यमंत्री लोधी ने 200 करोड़ रू के विकास कार्य स्वीकृत होने पर

किया केंद्र सरकार का आभार व्यक्त

दमोह : 03 दिसम्बर 2024

            प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि भारत सरकार ने मध्यप्रदेश में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए लगभग 200 करोड रुपए स्वीकृत किए हैं, हमने कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में कुछ प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे थे, जिनमें से भारत सरकार ने लगभग 200 करोड रुपए के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

            राज्यमंत्री श्री लोधी ने बताया भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर का विस्तार एवं राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी को धन्यवाद देते हुए कहा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, आने वाले समय में मध्यप्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में देश का नंबर वन राज्य होगा ऐसा हमारा प्रयास है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com