दो अलग-अलग मामले में रनेह पुलिस द्वारा दो नाबालिंग बालिकाओं को किया दस्तयाब..
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ‘दमोह एवं एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में उनि. चंदन सिंह थाना प्रभारी रनेह द्वारा दो अलग-अलग मामलों में रें नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। यह है घटनाक्रम थाना प्रभारी रनेह उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतत्व में थाना रहने की टीम द्वारा दो अलग-अलग मामलों में नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर अपराध क्रमांक 13/24 धारा 363 भादवि. की अपहृता को जयपुर राजस्थान से एवं अपराध क्रमांक 75/24 धारा 363 भादवि़ की अपहृता को ग्राम रनेह से पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया जिनसे पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सराहनीय कार्य उप निरीक्षक चंदन सिंह निरंजन, सहायक उप निरीक्षक नंद गोपाल मिश्रा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह लोधी, आरक्षक हर्षवर्धन, आरक्षक नरें्र प्रजापति, रक्षक ऋषिराज चौहान, महिला आरक्षक नेहा ठाकुर, व साइबर सेल की टीम का योगदान रहा।
सेंट नार्वट स्कूल दमोह, में थाना यातायात द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान..
जिले में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता हेतु श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं संदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में तथा दलवीर सिंह मार्को थाना प्रभारी यातायात द्वारा दिनांक 03.12.2024 को सेंट नार्वट स्कूल दमोह में यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान उपस्थित स्कूल के करीब 300 छात्र-छात्राऔँ एवं स्कूल स्टाफ को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, रस ड्राईविंग न करने, 18 वर्ष से पूर्व बिना वैध लायसेंस वाहन न चलाने, इंमरजेंसी वाहनों को सदैव रास्ता देने, चार पहिया वाहन में सीट वेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठने, सड़क पर चलने के तरीके, गुड सेमिरिटन योजना के तहत वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में नजदीकी अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाकर मदद करने एवं यातायात नियमों का पालन करने एवं कराने ‘की समझाईश दी गई तथा यातायात नियमों गुड सेमिरिटन योजना संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..