हम होगे कामयाव जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायवर सेल..

Spread the love


हम होगे कामयाव जागरूकता अभियान के अंतर्गत सायवर सेल, एस0जे0पी0यू शाखा दमोह एवं थाना हटा, चौकी सागर नाका पुलिस द्वारा संयुक्‍त रूप से स्‍कूल के छात्र एवं छात्राओ को किया जागरूक

             दमोह। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे हम होगे कामयाव जागरूकता अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सायवर सेल दमोह, SJPU दमोह एवं थाना हटा, चौकी सागर नाका पुलिस द्वारा संयुक्‍त रूप से महिला सुरक्षा/सायवर सुरक्षा के विषय में  विशेष जागरूकता कार्यक्रम हटा तथा सागर नाका चौकी अंतर्गत आयोजित किये गये। यह कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल हिरदेपुर एवं हटा क्षेत्र में महावीर सरस्‍वती शिशू मंदिर स्‍कूल मे आयोजित हुआ।
               इस अभियान के दौरान छात्रों और छात्राओं को सायवर फ्रॉड जैसे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी मोबाइल एप्लिकेशन APK फाइल्स, सोशल मीडिया सुरक्षा, ओटीपी फ्रॉड आदि के साथ साथ महिला सुरक्षा, महिला हेल्‍प लाईन 1090, चाईल्‍ड लाईन 1098, सायवर हेल्‍प लाईन 1930 नंबर तथा सायवर पोर्टल www.cybercrime.gov.in के संबंध में जानकारी दी गई तथा सायवर फ्राड होने पर क्या करें और क्या न करें के संबंध में बताया गया ।
              उक्‍त कार्यक्रम में सायवर सेल प्रभारी निरीक्षक अमित गौतम, उनि सौरभ शर्मा, थाना हटा, उनि नीतेश जैन चौकी प्रभारी सागर नाका, प्र.आर. सौरभ टंडन, राकेश अठया, आर. रोहित राजपूत, ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस अवसर पर स्‍कूल के प्राचार्य, स्कूल स्टाफ सहित दोनो स्‍कूलों में करीब 200 छात्र एवं छात्राओ की उपस्थित रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com