नए दमोह में शासकीय भूमि से आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिए गये निर्देशों के तहत जिले में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। तहसीलदार दमयंती नगर मोहित जैन ने बताया हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बिहारी पटेल द्वारा कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया एवं लगभग आधा एकड़ जमीन पर फेंसिंग लगाकर कब्जा कर लिया था। न्यायालय तहसीलदार दमयंती नगर द्वारा अनावेदक को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।
विद्यालय में यातायात का नियम बतायें..
दमोह। डा. अग्रवाल उ.मा. विधालय में यातायात पुलिस विभाग के टी.आई. बलबीर सींग मार्को ने विधार्थियो को यातायात सम्बंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
विधालय के डा. रमेशचंद्र अग्रवाल सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में संख्या के उपाध्यक्ष अनंत अग्रवाल एवं कमेटी के सदस्य इंजी. अभिनव, अग्रवाल, तथा ऐ.एस. आई. कमलेश सेनी का विधालय के प्राचार्य मनीष चौरसिया ने भावभीन स्वागत किया। शाला के वरिष्ठ शिक्षक जोसफ एंटोनी, प्रवीण श्रीवास्वत, सुनील जैन, प्रवीण श्रीवास्वत, श्रीमति गायत्री नामदेव, प्रियंका दुबे, रंजीता यादव, मुकुल गौस्वामी, अनीता ठाकुर, शिवानी चौरसिया आदि के साथ शिवम पांडे, सुंदर विश्वकर्मा सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। टी.आई. मार्का का प्राचार्य ने आभार व्यक्त करते हुए समय समय पर इस तरह की महत्वपूर्ण जानकारी देने का निवेदन किया।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..