द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा ट्रेन को राज्यमंत्री श्री लोधी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दमोह : द्वारकाधीश तीर्थ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेन दमोह स्टेशन पहुंची जिसमें दमोह जिले के लगभग 279 तीर्थ यात्रियों का फूल माला पहनाकर, श्रीफल भेंट कर प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने हरी झंडी दिखाकर तीर्थ यात्री ट्रेन को रवाना किया।
राज्यमंत्री लोधी ने कहा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत ट्रेन रवाना की गई हैं, यह ट्रेन कटनी से शुरू हुई है, ट्रेन में 200 से ज्यादा तीर्थ यात्री गए हैं, उनकी यात्रा मंगलमय हो ऐसी कामना करता हूं। निश्चित रूप से यह तीर्थदर्शन योजना बुजुर्गों के लिए प्रदेश सरकार का बहुत बड़ा उपहार है। पिछली बार अयोध्या और काशी के लिए ट्रेन गई थी, इस बार द्वारकाधीश के लिए ट्रेन रवाना हुई है
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने कहा मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना तीर्थ दर्शन योजना, जिसमें ऐसे बुजुर्ग जो अपने खर्चे से तीर्थदर्शन करने नहीं जा सकते हैं, उन्हें दर्शन कराने का काम मध्य प्रदेश की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा आज लगभग 200 से ज्यादा पर्यटकों को राज्यमंत्री श्री लोधी ने रवाना किया है। सभी तीर्थयात्री की मंगल यात्रा की कामना करता हूं।
डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह ने बताया 279 तीर्थ यात्री दमोह से द्वारकाधीश जी के लिए तीर्थ यात्रा पर रवाना हुए हैं।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी और सम्माननीय मीडियाजन मौजूद थे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..