दमोह। दिनाँक 2 दिसंबर 2024 को पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूजा रैकवार के साथ नगर के बीचोबीच घंटाघर के पास गौरव भोजनालय के सामने खरगराम राठौर नामक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ कर गंदी गालियां, अभद्रता और अश्लीलता की जा रही थी।
पीड़िता द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त व्यक्ति/आरोपी द्वारा पीड़िता के पीठ पर डंडे से जोरदार प्रहार किया गया।
उक्त घटनाक्रम देख कर आसपास मौजूद लोगों ने घटना का विरोध जताया और छेड़छाड़ करने वाले खड़कराम को पीट दिया। पीड़िता के साथ वर्ष 2022 में भी उक्त आरोपी द्वारा महिला के साथ छेड़छाड़ की जा चुकी थी।
उक्त घटना के बाद पीड़ित महिला मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुँची जहाँ पर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पहले से ही मौजूद था। इसे देखकर अपनी बहिन के साथ सरेराह हुई इस घटना के चलते गुस्साए पीड़िता के भाई द्वारा एक थप्पड़ आरोपी को मार दिया गया। इसके चलते कोतवाली पुलिस ने पहले छेड़छाड़ के आरोपी की FIR दर्ज की दूसरी ओर पीड़िता को उसके साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करने के लिए 4 घंटे तक कोतवाली में बैठाकर रखा। इस दौरान आरोपी के कहने पर सरेराह छेड़छाड़, अभद्रता, अश्लीलता की शिकार हुई पीड़िता पर ही कोतवाली पुलिस द्वारा मारपीट का मामला बना दिया गया। अब कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित महिला पर ही दवाब बनाकर कोतवाली से फ़ोन करके परेशान किया जा रहा है जबकि आरोपी स्वतंत्र घूम रहा है।
सामने आया उक्त घटनाक्रम अत्यंत ही गैरजिम्मेदाराना है, और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर दमोह पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये और मनमानी को दर्शाता है। ऐसे हालात और घटनाक्रम पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न खड़े खड़े तो कर ही रहा है साथ ही शासन की बेटी बचाओ और महिला सुरक्षा जैसी नीतियों और मंशा के भी विरोध में नजर आ रहा है।
अतः निवेदन है कि उक्त मामले से निर्दोष और पीड़ित महिला का नाम हटाया जाएं और आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि न्याय स्थापित हो सके।
इस तरह के कार्यवाही से आंगनबाड़ी महिला कार्यकर्ता सदमे में है, उन्हें डर है कि ऐसी कार्यवाही से महिला अपराध में शामिल आरोपी के हौसले और बुलंद होंगे जो भविष्य में महिला अपराधों को अंजाम देंगे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..