अवैध शराब पकड़वाने पर भगवती मानव कल्याण संगठन कार्यकर्ताओं को दी जान से मारने की धमकी
दमोह/पथरिया – भगवती मानव कल्याण संगठन जो निरंतर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाए हुए हैं और कार्यकर्ताओं द्वारा निरंतर विभिन्न ग्राम और क्षेत्र से अवैध शराब तस्करी करने वालों को पड़कर पुलिस के हवाले किया जाता है ऐसे में ही एक मामले में संगठन के कार्यकर्ता को जान से मानने की धमकी दी गई। शिकायत करता ने बताया कि उस मै ग्राम वासाकला मे रहता हूँ। खेती करता हूँ। भागवती मानव कल्याण संगठन का सदस्य हूँ। हम सभी समिति के सदस्य नशा विरोधी अभियान के तहत अवैध शराव की सूचना देकर पुलिस से शराव पकडवाते है। दि. 04/12/2024 को सायं करीब 04.30 बजे की बात है। मैने अपने संगठन के सदस्यो अंकित लडिया, शिवराम लडिया, भूपेन्द्र लोधी, संतोष लड़िया, खिलान पटैल के साथ मिलकर थाना पथरिया पुलिस को सूचना देकर राहुल जैन नि. वार्ड क्र 14 पथरिया का जो स्कूटी पर अवैध शराव लेकर झंडा चौक पथरिया के पास मिला था शराब पकडवाई थी हम सभी सदस्य पुलिस के साथ राहुल जैन को अवैध शराव तथा स्कूटी के साथ थाना पथरिया लेकर आये थे कि उसी समय थाना के गेट के बाहर मस्जिद के पास रोड पर नरेन्द्र दुबे आ गये जो मुझसे और संगठन के सदस्यों से कहने लगे कि तुम लोगो ने शराव क्यो पकडी यह शराव हमारी थी और हम लोगो को अश्लील गालिया देकर कहने लगे कि तुम लोग मुझे जानते हो मै वही नरेन्द्र दुवे हूँ जिसने ववलू दुवे का मर्डर किया था। अगर फिर कभी हमारी शराब पकडवाई तो मै तुम सभी को जान से खतम कर देगे। नरेन्द्र दुबे ने हम लोगो को अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी थी जिसका वीडियो हमलोगो के पास है वीडियो का मेमोरी कार्ड पेस कर रहा हूं। नरेन्द्र दुवे द्वारा हम लोगो को जान से मारने की धमकी दी थी जो डर के कारण हम लोगो ने रिपोर्ट नही लिखवायी थी। मौके पर घटना हमारे संगठन के सदस्य अंकित लडिया, शिवराम लडिया, भूपेन्द्र लोधी, संतोष लडिया, खिलान पटैल ने देखी है। आज थाना रिपोर्ट को आया हूँ। रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..