रोजगार, स्वारोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला 24 दिसम्बर को
दमोह : 10 दिसम्बर 2024
मध्यप्रदेश शासन के कौशल, रोजगार विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन दमोह के मार्गदर्शन में प्राचार्य आई.टी.आई. एवं जिला उधोग एवं व्यापार केन्द्र दमोह के तत्तवाधान में 24 दिसम्बर 2024 को शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान मारूताल (आई.टी.आई.) दमोह में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों एवं स्वारोजगार उपलब्ध प्रदान करने वाले विभागों द्वारा प्रात: 11.00 बजे से युवा संगम अंतर्गत रोजगार, स्वारोजगार एवं अप्रेन्टिस मेला का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी ने बताया रोजगार मेंले में संभावित कम्पनियों द्वारा सुपरबाईजर, अप्रेन्टिस, टीमलीडर, टेलीकालिंग, नेटवर्कर, मेनेजर, मशीन आपरेटर, सिक्युरिटी गार्ड के साथ-साथ, सेल्स एक्जीकेटिव अभिकर्ता, इत्यादि विभिन्न पदों पर भी सीधी भर्ती की जायेगी। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 5वी, 10वी, 12वी, स्नातक, आई.टी.आई. फिटर, मेकनिक, टर्नर बेल्डर, मशीनिष्ट हो, वे अपने समस्त प्रमाण पत्रों एवं वायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते है।
उन्होंने बताया इसके साथ ही जिला व्यापार उद्योग केन्द्र एवं स्वारोजगार प्रदान करने वाले विभिन्न विभागों द्वारा मेले में जानकारी प्रदान की जायेगी, इच्छुक आवेदक उपस्थित होने के पूर्व निर्धारित क्यू.आर. कोड से अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..