दमोह। मानव अधिकार दिवस पर ब्लाक तेदूखेडा के शासकीय महाविद्यालय के सभागार मे सम्पन्न हुआ संकल्प समाज सेवी सस्था के इस आयोजन मे विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य तथा विद्यालय के प्रोफेसर की गरिमामय उपस्थिति में यह दिवस मनाया गया जहा महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने संवाद भी किया तथा छात्राओ ने मानव अधिकार पर विचार रखे वही संकल्प समाज सेवी संस्था के देवेन्द दुबे ने कहा की सविधान ने जन , जन को प्रगति के अवसर प्रदान करने उनकी गरिमा बनाये रखने के लिये सभी को मौलिक अधिकार प्रदान किये है और हम सब की जिम्मेदारी भी है इनका सरक्षण करते हुये देश के विकाश मे अपना योगदान दे।
उपस्थित महा विद्यालय के शिक्षको ने भी अपने अपने विचार रखे गरिमा मय बातावरण मे यह आयोजन संपन्न हुआ वही अन्त मे आभार महा विद्यालय के ठाकुर सर द्वारा किया गया और कार्यक्रम का सफल संचालन महा विद्यालय की शिक्षिका रिचा लोधी द्वारा किया गया वही कार्यक्रम मे सकल्प सस्था से वीरेन्द दुबे , ऋषभ राठौर , शूजल यादव , संदीप शर्मा तथा तेदूखेडा के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकान्त पोरते जी की विशेष उपस्थिति रही वही महाविद्यालय परिवार से मेग सींग वर्मा , डॉ मनीषा कुमारिका शंकर सीग ठाकुर नन्द किशोर निगोशे सुरेश डोडवे जी की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..