दलित दूल्हा को बग्गी पर बैठाने पर से बग्गी वालो की गांव के दबंग लोगो ने मारपीट”, निराधार है

Spread the love

सोशल मीडिया/समाचार पत्रों में प्रसारित खबर के संबंध में

दिनांक 09/12/24 को ग्राम चौरई में अहिरवार समाज की लड़की की शादी सपन्न हुई थी। जिनमें डीजे बग्गी के साथ बारात आई हुई थी। शादी कार्यक्रम संपन्न होने उपरांत डीजे मालिक राहुल रजक, कृष्णा रजक और जगदीश अहिरवार निवासी ग्राम इमलाई ग्राम चोरई से निकल रहे थे तभी कुछ दूरी पर चौरई के ही रत्नेश लोधी, रवि लोधी और मोहन लोधी से उनका आपसी विवाद हो गया । जिनकी शिकायत पर थाना दमोह देहात मे अ. क्र. 853/24 BNS एवं एट्रोसिटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।

सोशल मीडिया /समाचार पत्रों मे प्रचारित /प्रकाशित की जा रही ख़बर “दलित दूल्हा को बग्गी पर बैठाने पर से बग्गी वालो की गांव के दबंग लोगो ने मारपीट”, निराधार है। उक्त ख़बर की तस्दीक पुलिस अधिकारियों ,अनुविभागीय दंडाधिकारी दमोह द्वारा ग्राम चौरई में लड़की के परिजनों, सरपंच और गांव के गणमान्य लोगो से की गई एवं उनके कथन लेख किये गये। उक्त सभी लोगों ने शादी शांतिपूर्वक और रीतिरिवाज़ों से संपन्न होना बताया है। जाति विशेष के कारण बारात रोकने या मारपीट करने की ख़बर को बेबुनियाद बताया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com