भाजपा सरकार की कुनीति के कारण जनता पर जो अत्याचार हो रहा है उसके विरुद्ध हम आवाज उठा रहे हैं – हर्ष यादव
जिला कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश
दमोह – जिला कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय में किया गया जिसमें दमोह शहर, ग्रामीण, ब्लाक , मंडलम, सेक्टर, सभी मोर्चों प्रकोष्ठ, विभागों के पदाधिकारि बैठक में उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि आगामी 16 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश के विभिन्न कोनों से कार्यकर्ता भोपाल जाएंगे इसी संबंध में आज जिला कांग्रेस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है हम सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे अत्याचार अनाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने का कार्य सदैव करते रहे हैं आज भी किसान, महिला युवा और अन्य सभी वर्गों पर भाजपा सरकार की कुनीति के कारण जनता पर जो अत्याचार हो रहा है उसके विरुद्ध हम आवाज उठा रहे हैं और इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव किया जाएगा
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रत्नचंद जैन पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि आज सभी मोर्चा प्रकोष्ठों पदाधिकारी की संयुक्त बैठक में बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई है और आगामी समय में बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन का विस्तार किया जाएगा
बैठक मे मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं दमोह जिला के प्रभारी हर्ष यादव, जिलाध्यक्ष रतन चंद जैन, पूर्व विधायक अजय टंडन, पंडित मनु मिश्रा, संजय चौरसिया नितिन मिश्रा, पप्पू कसोटिया, दिनेश रैकवार, रफीक, मिक्की चंदेल, रमेश राठौर, राजा, राजू, डीपी पटेल, विजय बहादुर भूपेंद्र, अमर, अभिषेक, प्रदीप पटेल, निधि श्रीवास्तव रजनी ठाकुर, कमला निषाद, सन्ध्या नायक, आशीष पटेल रामकुमार, मानक पटेल, परम यादव, कन्छेदी पटेल, अरूण मिश्रा, साधु उपाध्याय, रोहन पाठक,भीकम लोधी डॉ सुनील, अमर सिंह, वीर सिंह,श्याम सुंदर, नरेन्द्र पटेल, के के वर्मा सहित सैकड़ों कॉग्रेस के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी आशीष पटेल ने दी।
आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दमोह। आम आदमी पार्टी दमोह के बेनरतले एक ज्ञापन दमोह कलेक्टर को सौंपा गया उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष ब्रजेश चौबे ने बताया कि जैसा कि सर्वाविदित है कि विधानसभा 2023 के चुनाव में आपने मप्र संकल्प पत्र 2023 मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा नाम से एक संकल्प पत्र जारी कर प्रदेश की जनता से संकल्प किया था कि भाजपा आपके सामने प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आई है। यह संकल्प पत्र 2023 प्रदेश की जनता के लिये भाजपा का विजन है और इसे पूर्ण करने के लिये हम संकल्पित है।
हमारा निरंतर प्रयास है कि मप्र विकास की नई उचांइयों को छुए प्रदेश के हर परिवार का जीवन सुगस्य हो और हर घर में समृद्वि आए इसलिये हमें पूरा विश्वास है कि आप इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका अवश्य देगें। भाजपा ने इस संकल्प पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को व्यक्त करने का प्रयास किया है। इस आस्था के साथ यह संकल्प पत्र हमारे लिये सिर्फ एस दस्तावेज नहीं है यह प्रदेश के विकास के लिये भाजपा की प्रतिबद्वता प्रकट करने का एक माध्यम भी है। भाजपा को विश्वास है कि मध्यप्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में आप हमारा समर्थन अवश्य करेगें। संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा मुख्य संकल्प के रूप में सशक्त नारी के लिये लाड़ली बहनों को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाएगें, लाड़ली लक्ष्मीयों को कुल 2 लाख, सस्ता सिलेंडर, केजी से पीजी तक मुफत शिक्षा इसी प्रकार किसानां के लिये एमएसपी पर बोनस की व्यवस्था, आर्थिक वित्तीय सहारयता, युवाओ के लिये उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को कम से कम एक रोजगार युवाओं को 10000 रूपये तक का मासिक स्टाइपेड, प्रत्येक परिवार को घर वरिष्ठ एवं दिव्यांगों को 1500 रूपये मासिक पेंशन आदि मांगें बताई। ज्ञापन सौंपने वालों में ब्रजेश चोबे जिला अध्यक्ष, बसंत राय प्रदेश अध्यक्ष मजदूर संघ, प्रकाश लारिया जिला अध्यक्ष यूथि विंग, उमर खान जिला उपाध्यक्ष, नवीन खान जिला उपाध्यक्ष यूथ विंग एवं समस्त आम आदमी कार्यकर्ता की उपस्थिति रहीं।
भारतीय मजदूर संघ से संबंध मध्यप्रदेश हम्माल तोलावटी संघ के द्वारा कृषि उपज मंडी दमोह में श्रमिक संपर्क अभियान चलाया गया
दमोह। भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने बताया कि आज कृषि उपज मंडी दमोह में भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे ने 70 वर्ष की गौरव गाथा एवं भारतीय मजदूर संघ की नीति से अवगत कराया मध्य प्रदेश हम्माल तुलावटी संघ के संरक्षक रामेश्वर चौधरी ने भारतीय मजदूर संघ के द्वारा हम्माल तलावटी के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। हम्माला तलावती संघ के जिला अध्यक्ष शरद चौधरी ने कहा कि हमारा संगठन हमारे मजदूर के हितों में लगातार कार्य कर रहा है एवं हमारा लक्ष्य है कि जिले में हम लगभग 10000 मजदूरों को संपर्क के माध्यम से संगठन में जोड़ने के लिए संकल्पित है और ज्यादा से ज्यादा शत प्रतिशत श्रमिक संपर्क अभियान के माध्यम से मजदूरों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है।
जिले की मीडिया प्रभारी ओम रैकवार, राजेश प्रजापति राम सेवक अहिरवार, योगेश वर्मा सुनील रावत अशोक रावत रामलाल अहिरवार अनिल राज राजकुमार विश्वकर्मा नरेंद्र अहिरवार प्रमोद कुमार साहब सुनील राय उमेश राय वीर सिंह ठाकुर गोविंद राठौड़ राजू जैन राजा अहिरवार अंशुल चौधरी मन्नू चौधरी छोटू भारी संख्या में श्रमिकों की मौजूदगी रही। महामंत्री विकास चौधरी ने अंत में सभी मजदूरों का आभार व्यक्त किया और श्रमिक संपर्क अभियान का समापन हुआ।
वैश्य महासम्मेलन 2025 कैलेंडर विमोचन, तहसील सम्मेलन एवं युवा इकाई शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
दमोह। वैश्य महासम्मेलन मूल इकाई के तत्वाधान में एक भव्य समारोह का आयोजन वैश्य भवन जटाशंकर के पास किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी माता लक्ष्मी के पूजन के साथ वैश्य गान हुआ, तहसील सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संभागीय महामंत्री सुशील गुप्ता, महिला संभागीय अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, जिला प्रभारी पदम इटोरिया कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र बजाज पटेरा, युवा संभागीय प्रभारी जुगल अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश आसाटी, जिला महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, नगर अध्यक्ष अनीता अग्रवाल विशेष उपस्थिति में 2025 वैश्य महासम्मेलन म.प्र. द्वारा सम्मेलन एवं विमोचन वैश्य भवन जटाशंकर के पास दमोह में किया गया।
स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल ने दिया और बताया कि कैलेंडर मप्र के सभी जिलों एवं सभी तहसीलों के प्रत्येक आजीवन सदस्य तक वितरित किया जाता है, राकेश अग्रवाल जी ने कैलेंडर के प्रकाशन एवं उपयोगिता के बारे में बताया, मालती असाटी जी ने आगामी कार्यक्रम के लिए सभी मिलकर आने एवं भव्य बनाए के लिए मिलन समारोह पर बात रखी, तत्पश्चात पश्चात् पूर्व केविनेट मंत्री म.प्र.शासन दमोह विधायक वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक आदरणीय श्री जयंत मलैया के निवास पर जाकर सभी लोगों ने उनको नये वर्ष की शुभकामनाएं दी व कैलेंडर का विमोचन माननीय के कर कमलों द्वारा किया गया, युवा इकाई के अध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष राजकुमार नामदेव ने युवा नगर इकाई के पदाधिकारी को शपथ जिला अध्यक्ष के सी अग्रवाल द्वारा दिलाई, कार्यक्रम में अग्रवाल समाज अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल, संरक्षक सुधीर असाटी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल संतोष जैन, भूपेंद्र आसाटी, बृजेश कुमार नामदेव, डी. के. अग्रवाल, अजीत जैन, नीलम जैन, अनिल नामदेव, अमित राय ,विपिन नामदेव, बसंत नामदेव चंद्र कुमार असाटी, मनीषा गुप्ता, विनोद अग्रवाल, कंचन असाटी, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, कंचन असाटी, शैलजा असाटी, सुनीता अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, श्वेता नामदेव, निर्मला गुप्ता, नीलम जैन के साथ बड़ी संख्या में वैश्य भवन में उपस्थिती रही। संचालन महामंत्री संजय रतले आभार नगर अध्यक्ष सत्यप्रकाश पप्पू असाटी ने माना।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..