ठाकुर जी की घर-घर आरती पूजा से पूरे क्षेत्र में बन गया धार्मिक माहौल
दमोह -श्री गौर राधारमण मंदिर दमोह द्वारा श्री हरि गुरु वैष्णव की सतत कृपा से वरिष्ठ पुजारी पंडित श्री शिव प्रसाद जी दुबे के मार्गदर्शन में रविवार को जबलपुर नाका क्षेत्र आदर्श स्कूल के पास से श्री हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली गयी और प्रभात फेरी में अनेक वैष्णव भक्तों एवं महिलाओं की उपस्थिति के साथ ठाकुर जी की घर-घर आरती पूजा से पूरे क्षेत्र में धार्मिक माहौल बन गया भक्तों के द्वारा श्री हरिनाम संकीर्तन एवं हरि बोल की ध्वनि से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया
गलियों में श्री धाम वृंदावन जैसा माहौल व आनंद हो गया 84 लाख योनियों में केवल मनुष्य ही भगवान का नाम ले सकता है बाकी योनियों जैसे, पेड़, पौधे, पशु, पक्षी, कीट, पतंगा सभी योनियाँ भगवान का नाम लें नही सकती केवल सुन सकती है उन्हें भगवान का नाम सुनाकर उनके कल्याण के भाव से सभी गौर भक्तों द्वारा सुबह सुबह कड़ाके की ठण्ड भी में सतत प्रयास किया जा रहा है आप सभी के सहयोग व सहभागिता से सतत श्री हरिनाम का प्रचार-प्रसार हो रहा है आप सभी भक्तवृन्द और अधिक संख्या में पधारें
प्रभातफेरी के समापन
सत्र में प्रखर प्रचारक पुजारी पंडित श्री अभिषेक पांडे द्वारा सत्संग के माध्यम से सतत श्री हरिनाम की महिमा बताई गई और उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि यदि खिचड़ी बनाने में ताप रुक-रुक कर देने से खिचड़ी कभी भी नहीं बनेगी लेकिन ताप भले ही कम हो लगातार देने से समय पर अवश्य ही बन जाएगी मौसम के अनुसार व्यक्ति के जीवन में अनेक परिवर्तन होते है लेकिन भक्ति मार्ग में ऐसा नहीं है भले ही थोड़ा-थोड़ा करें निश्चित समय पर श्रद्धा व विश्वास के साथ कीर्तन, पूजा-पाठ, स्वाध्याय, सत्संग नियमित करें अवश्य ही लाभ होगा श्री निताई,गौरहरि अवश्य ही कृपा करेंगें मानव जीवन के उत्कृष्ट फल की प्राप्ति होगी अंत में श्री जगदीश खरे जी के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गयी, प्रसाद वितरण के साथ पुनः नई सुबह के श्री हरिनाम संकीर्तन के संकल्प के साथ आज का समापन हुआ।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..