समस्त वार्डवासियों ने ज्ञापन सौंपा
दमोह। पुराना तलाव के ग्रीन बेल्ट में माल के अवैध निर्माण को सीमांकन कर तुड़वाने के संबंध में समस्त वार्डवासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया कि दमोह प्रशासन द्वारा लगातार पुराना तालाब के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जो निर्माण नियम अनुसार ग्रीन बेल्ट पर बने हुए हैं उन सभी नवनिर्माणों को एवं पुराने निर्माण को नियम अनुसार प्रशासन तोड़ रहा है, आपसे अनुरोध है कि नियम विरोध ग्रीन बेल्ट पर बनाए गए माल के पिछले वाले हिस्से को सीमांकन कर तोड़ने का निर्देश जारी करें।
विधानसभा घेराव में कांग्रेस सेवादल ने भी की भागेदारी..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस सेवादल के आहवान पर म.प्र. की भाजपा सरकार की कुनीतियों के विरोध में जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजय चौरसिया के नेतृत्व में सैंकड़ो युवाओं ने स्लीपर कांच बस एवं फोर व्हीलरों से भोपाल पहुंचकर अपनी भागेदारी करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष योगेश यादव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की वरिष्ठ नेताओें के समक्ष अपनी बात रखते हुए संजय चौरसिया ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह जितनी मेहनत कर सकते है वह कर रहे है
और उनका प्रयास पूरे जिले की पंचायतों में वार्डो में सेवादल के साथी की नियुक्ति करेगे जो आमजन को कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करा सके। इस अवसर पर उनके साथ धर्मेन्द्र सोनी, बंसत कुशवाहा, पप्पू साबिर, मुकेश रोहिताश, डिम्पल सेन, चिन्टू ठाकुर, शंभु राय, सुरेन्द्र हजारी, अजय पारोचे, हेमराज पार्षद, संतोष अहिरवार सहित अनेको कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
रिक्त पदो को भरा जाएं- राकेश हजारी
दमोह। लिपिक संघ दमोह के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया कि शिक्षा विभाग में लगभग 25 पद रिक्त हैं रिक्त पद पड़े हैं जिन लड़कों को उच्च पद प्रभाव दिया जाए ताकि अनुकंपा नियुक्ति हेतु पद रिक्त हो सके हैं। ज्ञापन देने में श्री राकेश हजारी, राजीव बड़कुल, एमके शांडिल्य सुनील आहिरवाल जयंत जैन आदि उपस्थित रहे।
वेद प्रकाश खरे बने पीएमयूएम शिक्षक संघ के जिला सहप्रवक्ता
दमोह। प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ दमोह जिला अध्यक्ष श्री पवन खरे जी ने संघ का विस्तार करते हुए श्री वेद प्रकाश खरे जी को पीएमयूएम शिक्षक संघ का जिला सह प्रवक्ता मनोनीत किया
श्री वेद प्रकाश खरे जी को जिला सह प्रवक्ता मनोनीत होने पर कार्यकारी जिला अध्यक्ष श्री कैलाश असाटी, कोषाध्यक्ष मोहन ठाकुर, महामंत्री संजय गंगरा, जिला सचिव नरेंद्र नामदेव, जिला महासचिव पूरन रजक जिला संगठन मंत्री हेमेन्द्र कोरी जिला प्रबक्तता पारस साहू जिला सहसचिव अजय रोहित जिला मीडिया प्रभारी विजय सिंह लोधी जिला संयोजक मुकेश श्रीवास्तव जिला सह संगठन मंत्री अमित जैन जिला सह संगठन मंत्री गिरजा प्रजापति जिला मंत्री गोपाल पटेल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा देवेंद्र ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा पंकज जैन ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा देशराज यादव ब्लॉक अध्यक्ष बटियागढ़ श्रीकांत पटेल ब्लॉक उपाध्यक्ष दमोह अनिल मिश्रा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ज्योति दुबे महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष तेंदूखेड़ा दीपसिखा अग्रवाल ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष जबेरा इंद्रा ठाकुर महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष पटेरा श्रीमती संध्या तंतुबाय ब्लॉक कोषाध्यक्ष पटेरा विवेक ताम्रकार पुरषोत्तम पटेल अरविन्द्र पटैल गणेश अहिवाल नीलेश कोष्टीब्लॉक उपाध्यक्ष जबेरा बीकेश राय संगठन मंत्री बलराम चौबे तखत सिंह ब्रजेश मेहरा ललित सेन मयंक सोनी बैजनाथ नामदेव प्रदीप पटैल राकेश पटैल रामरतन अहिरवाल अमोल सिंह शोभालाल पटैल मानसिंह लोधी जगन्नाथ चक्रवर्ती चन्द्रशेखर नामदेव अर्चना चौधरी प्रदीप साहू शुभकामनाएं बधाई।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..