“देशभक्ति जन सेवा के लिए ट्रेन दुर्घटना में
गवा दिया एक हाथ।”
सन 1981 में ग्राम ढाना मिश्रा परिवार में श्री राजेंद्र मिश्रा पिता श्री विष्णु प्रसाद मिश्रा माता श्रीमती मालती मिश्रा
परिवार में पांच बड़े भाई सभी पुलिस विभाग में पदस्थ है।।
राजेंद्र मिश्रा बचपन से ही पढ़ने में बहुत होनहार लग्नशील और कर्तव्य निष्ठ थे! बचपन से ही पुलिस विभाग में जाने के लिए लग्नशील थे।।
कक्षा 12वीं पास करने के बाद 18 वर्ष की आयु में प्रथम प्रयास में मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर 1999 चयनित होकर दमोह पुलिस विभाग में पदस्थ हुए, इनकी पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद से ही अपने कार्य के प्रति पूर्ण समर्पण, कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य किया।।।
इनके अंदर कार्य करने का एक अलग जज्बा था, ड्यूटी को कर्तव्यनिष्ठा ईमानदारी से करते थे।।
पुलिस विभाग में 2012 को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति हुई, 2021 को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदस्थ हुए।।
राजेंद्र मिश्रा का नाम दमोह पुलिस के लिए एक लग्नशील अधिकारियों में जाना जाने लगा था ! अपनी लगनशीलता के कारण राजेंद्र मिश्रा दमोह शहर कोतवाली में सबसे ज्यादा पदस्थ रहे, राजेंद्र मिश्रा पुलिस विभाग में रहते हुए एक व्यवहारवादी सिद्धांत वादी व्यक्ति थे।।
Asi राजेंद्र मिश्रा दमोह जिले के विभिन्न थाना चौकियों में पदस्थ रहे। पथरिया, कुम्हारी, दमोह देहात, एवं दमोह पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम में शामिल रहे।। इनकी कार्य शैली से जनमानस, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनके कार्य की प्रशंसा करते थे, समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा इनको सम्मानित किया गया।।
Asi राजेंद्र मिश्रा कोतवाली में पदस्थ रहते हुए।।
2018 में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के अज्ञात आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।।
इस कार्य की प्रशंसा हेतु जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को पुरस्कृत किया गया।।
Asi राजेंद्र मिश्रा और दमोह पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल जी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक,द्वारा राजेंद्र मिश्रा उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर भोपाल में सम्मानित किया गया।।
अनेक बार जरूरतमंदो को रक्तदान किया अनेक गरीब असहाय लोगों से मदद की करना उन्हें अच्छा लगता था
“वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में दमोह जिले के हिंडोरिया थाने की बांदकपुर पुलिस चौकी की कमान संभाली”
बांदकपुर पुलिस चौकी में पदस्थ होते हुए एएसआई राजेंद्र मिश्रा ने क्षेत्र में सभी शराब सट्टा कारोबार पर पूर्णता प्रतिबिंब लगा दिया, चौकी प्रभारी के नाम से अपराधी में भय व्याप्त रहता था।। अपने कार्य के प्रति, लग्नशील , ईमानदारी अधिकारी बांदकपुर में 2024 जुलाई को आई भीषण बाड़ में शासकीय हॉस्पिटल के चारों और पानी भर गया जहां 4 महिलाओं की डिलेवरी हुई थी अपनी जान जोखिम में डाल कर महिलाओं को बाढ़ के पानी से बाहर निकाला ,
10 नवंबर 2024 को करीब 6 बजे सूचना मिलने पर हिंडोरिया थाना क्षेत्र के भदौली में रेलवे फाटक के पास, भोपाल बिलासपुर पैसेंजर से बंडा निवासी दो मृत लड़कों की ट्रेन से गिरने की सूचना बांदकपुर चौकी प्रभारी को मिलती है।।
चौकी प्रभारी अपने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचते हैं घटना स्थल पर पहुंचने तक चौकी प्रभारी बांदकपुर राजेंद्र मिश्रा 1 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचते हैं। जहां ट्रैक पर दोनों युवक मृत अवस्था में पड़े मिलते है ।।
जैसे ही राजेंद्र मिश्रा वा हंड्रेड डायल के ड्राइवर यावर खान रेलवे ट्रैक पर डले हुए मृत लड़कों को उठाने के लिए झुकते हैं तभी दमोह तरफ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में एएसआई राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बांदकपुर बाद ड्राइवर यावर खान ट्रेन की चपेट में आ जाते है।
चपेट में आने से अपना बाएं हाथ गवा बैठे। उक्त घटना से बिल्कुल भी नहीं घबराते और स्वयं अपने घायल होने की सूचना कंट्रोल रूम को देते है।।
तत्काल जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से asi राजेंद्र मिश्रा को ले जाया गया,जैसे ही इस घटना की खबर वरिष्ठ अधिकारी व समाजसेवियों को लगती है।।तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए। जैसे ही शहर के समाजसेवियों को राजेंद्र मिश्रा के साथ दुर्घटना की जानकारी लगती है ।।हजारों की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच जाते हैं।।
दमोह पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक ,कोतवाली थाना प्रभारी ,समस्त जिले के पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचते है जिला अस्पताल से श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चौकी प्रभारी बांदकपुर को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जबलपुर मेट्रो अस्पताल ले जाया गया।। वहां पर राजेंद्र मिश्रा चौकी प्रभारी बांदकपुर का 15 दिन इलाज जारी रहा इस दौरान राजेंद्र मिश्रा की कार्यशैली से प्रभावित जिले के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता सहित सांसद विधायक मंत्री अनेक जनप्रतिनिधि श्री मिश्रा का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचते हैं।।
चौकी प्रभारी द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य की प्रशंसा संभाग के सभी वर्ष अधिकारियों ने की और समस्त जनप्रतिनिधियों ने उनका हाल-चाल जाना और उनके उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से प्रार्थना की,
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भोपाल से राजेंद्र मिश्रा का फोन पर हाल जाना और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।। हज़ारों की संख्या में दमोह जिले के जनमानस द्वारा सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई और उनके कार्य की प्रशंसा की गई। क्षेत्रवासियों ने”चौकी प्रभारी बांदकपुर राजेंद्र मिश्रा को राष्ट्रपति पुरस्कार व आउट ऑफ टर्न “प्रमोशन “देकर उन्हें सम्मानित किया जाए।।
ऐसे मांग प्रशासन से की है सभी का कहना है।।जिस अधिकारी ने अपनी ड्यूटी के दौरान अपना हाथ गवा दिया उनका सम्मान होना अतिवश्यक है।।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..