डॉ भीमराव अम्बेडकर जी पर अनगर्ल टिप्पणी के विरोध में कॉग्रेस ने मौन विरोध प्रदर्शन किया राष्ट्रपति से गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग
दमोह – जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर बाबा साहब के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई अनर्गल टिप्पणी के विरोध में मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में बाबा साहब की फोटो हाथों में लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया।
पूर्व विधायक अजय टंडन और जिला अध्यक्ष रत्नचंद जैन ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में बाबा साहब के अपमान करने के विरोध में केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर जी पर लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी करना भाजपा की दूषित मानसिकता को उजागर कर रही है। संपूर्ण देशवासियों कि यह मांग है कि अमित शाह इस्तीफा दें और हम राष्ट्रपति महोदय से भी यह मांग करते हैं कि वह तुरंत अमित शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करें।
मौन विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, पूर्व विधायक अजय कुमार टंडन, पूर्व सांसद प्रत्याशी तिलक सिंह, श्रीमती कमला निषाद, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या रोशन नायक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष तेजीराम रोहित, राजेश तिवारी, वीरेंद्र सिंह, मुकेश रोहितास, पप्पू कसोठिया, प्रकाश द्विवेदी, मंजीत यादव, अमित नामदेव, दिनेश रैकवार, अरविंद अवस्थी, संदीप बरदिया, नितिन मिश्रा, दृगपाल सिंह, गजराज सिंह, पप्पू कुशवाहा, बाबू इनायत अली, श्रीधर सुमन पार्षद, अजय जाटव, पुरषोत्तम कुशवाहा, प्रवेंद्र चंद्राकर बड़ी संख्या में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।
फुटेरा वार्ड 2 में हुआ नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष का स्वागत..
दमोह – भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल नगर मंडल के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौरसिया का फुटेरा वार्ड नंबर 2 में पूर्व पार्षद श्रीमती अशोकी स्व. मुन्ना ठाकुर के निवास पर पुष्प हार पहना कर स्वागत किया गया। नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष ने पूर्व पार्षद से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णा राज, मंडल प्रतिनिधि राकेश दुबे, पार्षद गणेश जाटव, प्रमोद विश्वकर्मा, विकास ठाकुर, राजकुमार अहीरवाल, देवल कटारिया, अखिलेश सिंह,। अभिषेक सिंह उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..