सिविल तीन में चलानी कार्यवाही: कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई..अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, करोड़ों का जुर्माना..

Spread the love

सिविल तीन में घंटाघर के पास दुकानों की चालानी की गई कार्रवाई..

दमोह : मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया एवरेस्ट लाज के सामने एवं आसपास रोड पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कारवाही की गई। साथ ही टीम ने सड़क पर कचरा न फेंकने हेतु समझाइश दी गई।

            इस दौरान चालानी कार्यवाही में अराफात खान, प्रेम पारोचे, संजय वोहत, विनय करोसिया, विनोद करोसिया, अतुल, जितेंद्र, मनीष करोसिया एवं विष्णु साहू की मौजदूगी रही।

            प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया धरमपुरा वार्ड 39 में सड़क और नालियों की सफाई कार्य किया गया। उन्होंने बताया सफाई कार्य लगातार जारी रहेगा।

मुरममिट्टी अवैध उत्खननपरिवहन एवं भण्डारण की

जाँच शिकायत पर 53 प्रकरण दर्ज

01 करोड़ 66 लाख 89 हजार से अधिक राशि अधिरोपित

28 लाख 43 हजार 600 रूपये की वसूली की गई

दमोह :  खनिज अधिकारी ने बताया दमोह तहसील अंतर्गत खनिज मुरम, मिट्टी अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की जाँच शिकायत पर कार्यवाही करते हुये 53 प्रकरण दर्ज कर 01 करोड़ 66 लाख 89 हजार 280 रूपये की राशि अधिरोपित की गई, जिसमें 28 लाख 43 हजार 600 रूपये की राशि वसूल कर ली गई है, शेष राशि वसूल किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किये गये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com