सिविल तीन में घंटाघर के पास दुकानों की चालानी की गई कार्रवाई..
दमोह : मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया एवरेस्ट लाज के सामने एवं आसपास रोड पर कचरा फेंकने वालों के विरुद्ध चालानी कारवाही की गई। साथ ही टीम ने सड़क पर कचरा न फेंकने हेतु समझाइश दी गई।
इस दौरान चालानी कार्यवाही में अराफात खान, प्रेम पारोचे, संजय वोहत, विनय करोसिया, विनोद करोसिया, अतुल, जितेंद्र, मनीष करोसिया एवं विष्णु साहू की मौजदूगी रही।
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया धरमपुरा वार्ड 39 में सड़क और नालियों की सफाई कार्य किया गया। उन्होंने बताया सफाई कार्य लगातार जारी रहेगा।
मुरम, मिट्टी अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की
जाँच शिकायत पर 53 प्रकरण दर्ज
01 करोड़ 66 लाख 89 हजार से अधिक राशि अधिरोपित
28 लाख 43 हजार 600 रूपये की वसूली की गई
दमोह : खनिज अधिकारी ने बताया दमोह तहसील अंतर्गत खनिज मुरम, मिट्टी अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की जाँच शिकायत पर कार्यवाही करते हुये 53 प्रकरण दर्ज कर 01 करोड़ 66 लाख 89 हजार 280 रूपये की राशि अधिरोपित की गई, जिसमें 28 लाख 43 हजार 600 रूपये की राशि वसूल कर ली गई है, शेष राशि वसूल किये जाने हेतु सूचना पत्र जारी किये गये।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..