कलेक्टर कोचर आकस्मिक रूप से देर रात पहुँचे अस्पताल जानी व देखी जमीनी हकीकत..
कलेक्टर कोचर शहर के विभिन्न मार्गों का लिया जायजा..
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर दिसम्बर की सर्द रात्रि में करीब 1.49 बजे के बाद आकस्मिक रूप से जिला अस्पताल पहुँचे। उन्होंने यहां मदर-चाइल्ड वार्ड, आई.सी.यू. और पैथालॉजी सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया। श्री कोचर नें मरीजों से उनके परिजनों से चर्चा की। आए मरीज के परिजनों से चर्चा कर रैन बसेरा में भेजने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान जो भी कमिया मिली सुधार के निर्देश सबंधित अधिकारियों को दिए गयें। देर रात में कलेक्टर के अस्पताल पहुँचने की खबर लगते ही जिला अस्पताल के प्रबंधक भी पहुँच गये थे।
इस दौरान जहां मरीज और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की वही आकस्मिक रूप से कलेक्टर के पहुँचने से स्टॉफ भी सक्रिय रहा। इसी दौरान कलेक्टर श्री कोचर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया।
More Stories
हटा उपजेल पँहुचे कलेक्टर कोचर..गणतंत्र दिवस समारोह 2025 के आयोजन हेतु तैयारी बैठक 06 जनवरी को..शिक्षिका ने राज्यपाल पुरस्कार की राशि से स्कूल को बनाया खूबसूरत..
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आज सेदेवी मंदिर प्रोफेसर कॉलोनी दमोह..
आज हटा में लगेगा मेगा शिविर, शिविर में हजारों को मिलेगा लाभ..