दमोह में छात्राओं को स्वच्छता और सुरक्षा के लिए किया जागरूक..

Spread the love

आपके आसपास कोई कचरा पड़ा है तो उसे स्वयं या संबंधित व्यक्ति से आग्रह करके वह कचरा वहां से हटवाना चाहिये- प्रधान जिला न्यायाधीश श्री तिवारी..

जेपीबी स्कूल में छात्राओं के साथ संवाद..

दमोह : 07 जनवरी 2025

            शहर के सभी प्रमुख स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ स्वच्छता पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगणों के साथ प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने बच्चों के साथ स्वच्छता, सुरक्षा एवं कैरियर निर्माण पर विद्यालय की छात्राओं के साथ बात की।

            प्रधान जिला न्यायाधीश आनंद कुमार तिवारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा हमें स्वच्छ रहना है, अपने आसपास के वातावरण वायु, जल, भूमि सभी को स्वच्छ रखना है, लेकिन इसके लिए हम कितना प्रयास करते हैं, हमें हर दिन पढ़ाई के बाद जब भी खेलते हैं, तो स्वछता का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा आपके आसपास कोई कचरा पड़ा है तो उसे स्वयं या संबंधित व्यक्ति से आग्रह करके वह कचरा वहां से हटवाना चाहिए। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी भविष्य में हमारे समाज और देश को संवारने के लिए बड़े पदों पर आसीन होने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कार्यक्रम को प्रासंगिक बताते हुए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित ज्वलंत मुद्दों पर छात्राओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

            पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी ने वर्तमान में बढ़ रहे साइबर क्राइम पर छात्राओं को सचेत करते हुए साइबर अटैक जैसी घटनाओं से बचने के लिए जागृत किया।

            वन मण्डलाधिकारी ईश्वर जरांडे ने कहा जो भी कचरा हम घर की नालियों के माध्यम से नदियों में भेजते हैं, वह कचरा हमारे पेयजल को प्रदूषित तो करता ही है, यह कचरा नदियों के माध्यम से समुद्र में जाकर एकत्रित हो रहा है, जो अनेक जलीय जीवों के विलुप्त होने का कारण बन रहा है।

            मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने मोबाइल के उपयोग में होने वाले समय की बर्बादी की ओर ध्यान आकृष्ट किया तथा अधिक से अधिक समर्पण के साथ अध्यापन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चंदन को जितना अधिक रगड़ा जाता है वह उतनी ही अधिक खुशबू देता है आप लोग भी जितनी अधिक मेहनत करोगे उतना अधिक  सफलता की ओर अग्रसर होंगे।

            कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धर्मेश भट्ट, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा, विद्यालय का स्टाफ व समस्त छात्राएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन सहायक परियोजना समन्वयक मोहन राय ने किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com