अवैध शराब तस्करी में दो किशोर गिरफ्तार, 15 पेटी शराब जब्त..

Spread the love


दमोह। थाना तेजगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो किशोरों को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने किशोरों के कब्जे से 15 पेटी देशी शराब और एक अल्टो कार बरामद की है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने हरदुआ तिगड्डा में घेराबंदी की और एक अल्टो कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 15 पेटी देशी शराब बरामद हुई। शराब की कीमत लगभग 65,000 रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर लिया है और दोनों किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों किशोरों को बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई को सफल बनाने में थाना प्रभारी अभिषेक पटेल और उनकी टीम स.उ.नि. संजय सिंह प्र.आर. 201 रघुराज सिंह, आर. 366 चैन सिंह, आर. 270 रामनिवास जी.आर.एस. राजाराम यादव, प्रमोद विश्वकर्मा, अमजद अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें।

  • दो किशोरों को अवैध शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार।
  • एक अल्टो कार जब्त अल्टो कार क्रं. MP 20 CD 4802 कीमती 200000/- रूपये की
  • 15 पेटी देशी शराब की कीमत लगभग 65,000 रुपये।
  • दोनों किशोरों को बाल न्यायालय में पेश किया गया।
  • पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com