थाना दमोह देहात अंतर्गत सागर नाका चौकी पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों पर की गयी कार्यवाही..
दमोह। श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक दमोह तथा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन, भंडारण एवं विक्रय पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में सागर नाका चौकी द्वारा अवैध शराब भंडारण एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।
दिनांक 08.01.25 को प्रभात गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सरदार पटेल ब्रिज के नीचे सतखडिया मोहल्ला दमोह तरफ भारी मात्रा में अबैध शराब भरकर आ रही है।उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी दमोह देहात एवं प्रभारी सागर नाका चौकी द्वारा टीम का गठन किया गया। कार्यवाही हेतु उत्सव विलास होटल के सामने चैकिंग लगाई गई जो सागर तरफ से एक चार पहिया वाहन टाटा कंपनीका छोटा हाथी आता दिखा पुलिस को देखकर वाहन चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा एवं सतखडिया मुहल्ला में मौके पर गाडी छोडकर खेतो में भाग गया। घटना स्थल पर वाहन को चैक किया गया जिसमें खाकी रंग के गत्तो में 64 पेटी कुल 573.8 लीटर शराब रखी थी जिसकी कीमत करीबन 349240/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत करीबन 400000/-रूपये का कुल मशरुका 749240/- रुपये जप्त का जप्त कर पुलिस के कब्जे में लिया गया। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो का तलाश जारी है।
जप्त मशरूका
10 पेटी देशी प्लेन शराब की कुल शराब 90 लीटर
45 पेटी देशी लाल मशाला कुल शराब 405 लीटर शराब
03 पेटी अंग्रेजी शराब मेकडबल्स नंबर 01 रम कुल शराब 27 लीटर
03 पेटी अंग्रेजी मेकडबल्स कंपनी की विस्की कुल शराब 25.9 लीटर
03 पेटी मेकडबल्स रम कंपनी की कुल शराब 25.9 लीटर
एक टाटा छोटा हाथी वाहन क्र. MP 34 ZD 0882 कीमती करीबन 4,00,000 रु.
कुल 64 शराब की पेटियां व वाहन कीमती करीबन 7,49,240/- रूपये
More Stories
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर रोक..
दमोह में दर्दनाक हादसा: आग लगने से तीन मासूम झुलसे, दो की मौत..
यदि सुखी रहना है तो सत्संग से जुड़ो, सत्संग से ही ज्ञान होता है -श्री श्रावणानंद सरस्वती जी..बुंदेली दमोह महोत्सव परिसर का हुआ भूमिपूजन..