हटा जनपद अध्यक्ष पद के लिए लाटरी सिस्टम से हुआ चुनाव..कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएं-बबलू ठाकुर..बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन आज 11 जनवरी से..

Spread the love

हटा जनपद अध्यक्ष पद के लिए गंगाराम पटेल विजयी घोषित लाटरी सिस्टम से हुआ चुनाव..

दमोह : 10 जनवरी 2025

            हटा जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी राकेश मरकाम ने बीआरसी भवन हटा में सम्पन्न कराई। प्रक्रिया में चार जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया जिनमें से दो अभ्यर्थियों ने नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए दो अभ्यर्थी गंगाराम पटेल और शैलेश पटेल के बीच चुनाव कराया गया। सभी जनपद सदस्यों ने मतदान में भाग लिया, जिनमे 2 मतदाता सदस्यों की जगह प्रॉक्सी वोट किये। मतदान प्रक्रिया में दोनो अभ्यर्थी गंगाराम पटेल और शैलेश पटेल के लिए 8-8 मत प्राप्त हुए। दोनों अभ्यर्थियों को एक से मत मिलने के बाद लॉटरी सिस्टम से चुनावी प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएं-बबलू ठाकुर..


दमोह। 
दमोह जिले के जनजाति विभाग के स्थाई कर्मचारी अंशकालीन कर्मचारियों को संक्रांति त्योहार पर वेतन नहीं मिलने से वे आक्रोश में हैं। उनके लिए जीवन निर्वाह कि आवश्यकताएं पूरी करना मुश्किल हो गया है, जैसे कि बिजली का बिल, स्कूल की फीस, और दवाई की व्यवस्थाएं। कर्मचारियों का कहना है कि अगर जनजाति विभाग में वेतन भुगतान व्यवस्था शीघ्र नहीं की गई तो वे धरना देने के लिए मजबूर होंगे। मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह बबलू ठाकुर ने भी कहा कि 13 जनवरी तक वेतन नहीं मिली मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ दमोह श्रीमान कलेक्टर को देगे ज्ञापन।

बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतियोगिताओं के ऑडीशन आज 11 जनवरी से..

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें न्यास सचिव प्रभात सेठ ने बताया कि बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक , खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं साथ ही विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है इसी कड़ी में स्वरश्री एकल युगल, नृत्य श्री एकल युगल, वाद्य श्री और अभिनय श्री जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होगी जिसमें ग्रुप ए में 5 वर्ष से 10 वर्ष, ग्रुप डी में 11 वर्ष से 16 वर्ष, ग्रुप सी में 17 वर्ष से 22 वर्ष और ग्रुप डी में 23 वर्ष से अधिक के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसमें इच्छुक प्रतिभागी ओजाशिनी विद्यालय मलैया मिल, गणेश स्टेशनरी अस्पताल चौराहा, कपिल स्टेशनरी घंटाघर, अंजनी बुक सेंटर बस स्टैंड से प्रतियोगिताओं के आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते हैं 11 12 13 जनवरी को लॉ कॉलेज परिसर में प्रतियोगिताओं का ऑडिशन सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक लिए जाएंगे ।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com