प्रदेश के राज्यमंत्री द्वय, सांसद सहित जनप्रतिनिधियों ने बुंदेली दमोह महोत्सव के 14 दिवसीय कार्यक्रम का गणेश पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया शुभारंभ
बुंदेली दमोह महोत्सव में बौरा दौड़, आलू दौड़ में उत्साहित होकर सभी ने लिया हिस्सा
रंगोली और भजन प्रतियोगिता हुई आयोजित
दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा 18 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले बुंदेली दमोह महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री लखन पटेल, सांसद राहुल सिंह लोधी, न्यास के आजीवन संरक्षक पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया, डॉ सुधा मलैया, दमोह जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति कमल ठाकुर एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्याम शिवहरे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भगवान गणेश का पूजन कर एवं दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मेले की सराहना करते हुए कहा मेला लगातार बुंदेलखंड की संस्कृति के साथ देश के अनेक प्रांतो की संस्कृति को एक मंच पर लाने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस प्रकार के आयोजन में सहयोग करने के लिए लगातार तैयार रहती है। आयोजकों को उन्होंने धन्यवाद देते हुए शुभकामनाएं दी। कलाकारों ने भरतनाट्यम के साथ गीत संगीत की बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी का मन मोह लिया।

आयोजन के संबंध में डॉ.सुधा मलैया ने कहा कि यह आयोजन का 12 वां वर्ष है इस बार मेला 14 दिन का होगा। उन्होंने सभी अतिथियों एवं मेला में आने वाले दर्शकों तथा दुकानदारों का आभार व्यक्त किया और स्वागत किया।
बुंदेली दमोह महोत्सव के द्वितीय दिवस 19 जनवरी की दोपहर में महोत्सव परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें खेल प्रतियोगिता में बोरा दौड़ और आलू दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बड़ों से लेकर बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बौरा दौड़ के सीनियर बालक वर्ग में प्रथम अथर्व बांटे, द्वितीय प्रणव गंगोल तृतीय विराट परिहार, सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम दिशा श्रीवास्तव, द्वितीय खुशी तोतनी, तृतीय सिमरन विश्वकर्मा ओपन पुरुष वर्ग में प्रथम अतुल तिवारी, द्वितीय निशांत ठाकुर, तृतीय सिद्धार्थ मलैया, जूनियर बालक वर्ग में प्रथम उदित पटेल, द्वितीय रुद्र प्रताप राजपूत, तृतीय निशांत अहीरवाल, जूनियर बालिका वर्ग में प्रथम रिया सेन, द्वितीय दिया रजक, तृतीय खुशबू ठाकुर रही। वही आलू दौड़ की सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम मुस्कान रैकवार द्वितीय अपर्णा ठाकुर, तृतीय पवित्र विश्वकर्मा, खुशी तोतानी सीनियर बालक वर्ग में प्रथम विजय पटेल, द्वितीय अजय चौरसिया, तृतीय जयदीप राठौर, मिनी बालिका वर्ग में प्रथम अनामिका ठाकुर, द्वितीय खुशबू ठाकुर, तृतीय आकांक्षा वाल्मीकि रही।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम प्रकृति अग्रवाल, द्वितीय दीप शिखा पांडे, तृतीय प्रांजल प्यासी राखी जैन रही। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ज्योति सचदेव, ममता परशुराम पुरिया, अतिथि के रूप में नगर पालिका दमोह उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह एवं रंगोली प्रतियोगिता की प्रभारी सुनीता अग्रवाल, कविता चांदनी रही।
वहीं भजन प्रतियोगिता में अतिथि रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संगीता श्रीधर एवं राज्यपाल पुरस्कार से पुरस्कृत शीला पटेल रही निर्णायक के रूप में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत रिटायर्ड व्याख्याता डॉ अरुण उज्जैनकर डॉक्टर, किरन गोस्वामी, अनुराधा गोस्वामी, मोनिका पालीवाल रही। रंगोली भजन प्रतियोगिता में शहर की 24 एवं ग्रामीण स्तर की 6 मंडलियों ने हिस्सा लिया।
बुंदेली दमोह महोत्सव में लगातार जिले भर से महोत्सव का आनंद उठाने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया है जो पहले ही दिन से बाहर से आए व्यापारियों द्वारा लगाए गए अपनी दुकानों से लोग खरीदारी करने लगे हैं तो वही विभिन्न व्यंजनों को खाने के शौकीन भी अपने शौक को पूरा कर रहे हैं बुंदेली दमोह महोत्सव को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में न्यास की आजीवन संरक्षक डॉ सुधा जयंत मलैया के निर्देशन में न्यास सचिव प्रभास सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, श्री मति सिद्धार्थ मलैया, प्रभारी घनश्याम पाठक और सभी न्यास सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..