जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ डॉ. देवेन्द्र कुमार राय पर मारपीट और धमकी का आरोप
मरीज के परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई..
दमोह: जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर घटना सामने आई है। जहां पर पदस्थ बीएमओ डॉ. देवेन्द्र कुमार राय पर मरीज के परिजन से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
पीड़ित दिनेश साहू ने बताया कि 21 जनवरी को उनकी माँ पार्वती बाई की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जबलपुर रेफर किया गया था। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एम्बुलेंस से निजी वाहन में शिफ्ट करने के लिए ड्रिप सेट हटाने की मांग पर डॉक्टर और नर्सों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद बीएमओ डॉक्टर देवेन्द्र कुमार राय अपने बंगले से निकले और दिनेश साहू और उनके परिवार वालों को गाली-गलौज करते हुए भगाने लगे।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने जान से मारने की धमकी दी और इस दौरान मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया।
दिनेश साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
More Stories
विहिप बजरंग दल ने दोपहर फूंका आतंकवाद का पुतला..
जिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित..
दमोह में शाखा संगम: ‘पंच परिवर्तन से होगा समाज परिवर्तन’ का उद्घोष..