बुंदेली महोत्सव में शिव महिमा ने बांधा समां..

Spread the love

अन्वेषणा की टीम द्वारा शिव महिमा के मंचन से मंत्रमुग्ध हुआ महोत्सव परिसर..

स्वर श्री के प्रतिभागियों के स्वरों से गूंजा बुंदेली महोत्सव.. 

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास दमोह द्वारा न्यास की आजीवन संरक्षक श्रीमती डॉक्टर सुधा मलैया एवं दमोह विधायक जयंत मलैया के मार्गदर्शन में 14 दिवसीय बुंदेली दमोह महोत्सव का आयोजन 18 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है महोत्सव के पंचम दिवस स्वर श्री प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। 

मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं पूजन के साथ किया गया। पंचम दिवस विधायक प्रतिनिधि जबेरा सत्येंद्र सिंह लोधी, श्री जागेश्वर नाथ धाम के पुजारी सीतू पंडा पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष स्वामी अशोक तिवारी, पेंशन समाज के अध्यक्ष आर के मिश्रा, सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष कपिल सोनी, पार्षद नितिन चौरसिया, लोकतंत्र सेनानी संघ के अध्यक्ष निर्गुण खरे, लोकतंत्र पहरी संघ के अध्यक्ष श्याम बिहारी जड़िया, गौड़ समाज महासभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती श्याम उरेती, कोमल शाह धुर्वे, जग्गन पहलवान, राजा राम सोयाम, नारायण मरावी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रुपेश सेन, गुड्डू राय, नर्मदा प्रसाद, प्रबल सिंघई, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राहुल जैन  अतिथि रूप में उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। सभी अतिथियों का न्यास समिति सदस्यों द्वारा दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया।

 स्वर श्री के प्रतिभागियों के स्वरों से गूंजा बुंदेली महोत्सव 

पंचम दिवस स्वर श्री प्रतियोगिता का द्वितीय चरण संपन्न हुआ। इस में ग्रुप बी और ग्रुप डी के पचास से अधिक  प्रतिभागियों ने पूर्ण उत्साह के साथ  अपनी स्वर साधना को निर्णायकों और श्रोताओं के समक्ष रखा । ये प्रतिभागी विविध व्यवसाय से संबंधित हैं, किंतु अपनी गायन की प्रतिभा को निखारने में अब भी सक्रिय है। इनमें बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं जो अनेक कक्षाओं में अध्ययनरत ,शासकीय पदों और व्यवसायों में  कार्यरत हैं । इस सुर संगम का आनंद लेने वाले श्रोताओं ने  मुक्त कंठ से इसकी प्रशंसा भी किया है।  स्वर श्री प्रतियोगिता की प्रभारी डॉ स्वाति गौर और उनके सहयोगियों में अमित चौरसिया और भरत राय का नाम उल्लेखनीय है।

 बुंदेली दमोह महोत्सव के पंचम दिवस मंचीय कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति अन्वेषणा मंच की राही अन्वेषणा (पंजीकृत सोसाइटी) एक ऐसा मंच है जो अंतरात्मा से उत्पन्न होने वाली गति में चित्र और भावनाओं का निर्माण करती है। अन्वेषणा का उद्देश्य नृत्य को एक वर्णनात्मक घटना के रूप में नहीं, बल्कि इस सामान्य कला के साथ अंतरंगता तक पहुंचने के रूप में समझना है। यह उन छुपे हुए संसारों की खोज है जो उसी नृत्य के भीतर उत्पन्न हो सकते हैं। इसके सदस्य की कलात्मक दृष्टि ने कंपनी को एक अद्वितीय व्यक्तित्व प्रदान किया है, जो प्रत्येक कार्य में प्रवाह, शारीरिकता और कविता की अभिव्यक्ति से परिभाषित है। संगीता शर्मा एक प्रतिष्ठित भारतीय नर्तकी और कोरियोग्राफर हैं, जिनके पास समकालीन नृत्य के क्षेत्र में 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है। 

श्रीमती संगीता शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा महोत्सव मंच पर भगवान शिव द्वारा त्रिपुर का विध्वंस, भगवान शिव और अर्जुन के मध्य सूकर वध को लेकर द्वंद एवं पृथ्वी वासियों के उद्धार एवं विकास के लिए मां गंगा का पृथ्वी पर शिव की जटाओं के माध्यम से अवतरण की कथा को प्रदर्शित किया गया जिससे उपस्थित जन समूह ने इन पौराणिक ऐतिहासिक घटनाओं को एक ऐसे नृत्य नाटिका के रूप में देखा जो इससे पहले शायद ही कभी दमोह में किसी ने देखा होगा अन्वेषणा की संपूर्ण टीम को न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

न्यास समिति सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव, महेन्द्र राठौर, अजीत उज्जैनकर, अमरदीप जैन, विवेक जैन, कृष्णा तिवारी, अखिलेश गोस्वामी रही सहित सदस्यों की उपस्थिति रही। 

जैविक कृषि पर किसान प्रशिक्षण गोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंडी अध्यक्ष पथरिया खरग्राम पटेल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र पटेल, किसान संघ के संभागीय मंत्री हेमंत पटेल, मिथिलेश श्रीधर, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष टीकाराम सोनी महेंद्र तिवारी, भूषण पटेल, राम पटेल, संदीप पटेल युवा नेता पथरिया, पूरन पटेल, वैभव सप्रे केंद्र, जोधन सिंह ठाकुर, कृषि वैज्ञानिक राजेश पवार जी, ओम पाल राजपूत जी, अन्य कृषकों की उपस्थित रहे आज की संगोष्ठी का संचालन जिला मंत्री मयंक श्रीवास्तव द्वारा किया गया

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com