तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ न्यास सदस्यों ने भी आजमाये हाथ..

Spread the love

बुंदेली दमोह महोत्सव 2025

श्री कृष्ण भक्ति पर आधारित कथक नृत्य ने दिलाई वृंदावन की याद

तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ न्यास सदस्यों ने भी आजमाये हाथ

नृत्य श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

दमोह – बुंदेली गौरव न्यास द्वारा आयोजित बुंदेली दमोह महोत्सव के बारहवें दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें नागरिक सम्मान, नृत्य श्री, वाद्यश्री प्रतियोगिता के पुरूस्कार वितरण, सम्मान और श्री कृष्ण भक्ति पर आधारित कथक नृत्य की प्रस्तुति हुई, साथ ही कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।


बुंदेली दमोह महोत्सव में बारहवें दिवस मंचीय कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा श्री गणेश वंदना एवं पूजन के साथ किया गया। 12वीं दिवस महोत्सव मंच पूर्णतः नारी शक्ति को समर्पित रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवित्री श्रीमती प्रेमलता नीलम, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी, लीनेस क्लब की एरिया ऑफिसर श्रीमती रोजी बग्गा, जिला अध्यक्ष श्रीमती स्मृति खरे, भाजपा नेता श्रीमती दुर्गेश नंदिनी मिश्रा, श्रीमती छाया साहू, श्रीमती रितु पांडे, श्रीमती अर्चना जैन, भाजपा जिला मंत्री श्रीमती वर्षा ररैकवार, आशा कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष श्रीमती मिथिलेश खरे, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कल्पना तिवारी, पार्षद श्रीमती हिना परोचे की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत न्यास समिति सदस्यों ने दुपट्टा पहना कर किया।
बुंदेली दमोह महोत्सव मंच से हुआ नागरिक सम्मान

बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच पर दमोह के नागरिक सम्मान के अंतर्गत दमोह के जाने वाले शिक्षाविद कपिल खरे एवं विगत कई वर्षों से गौ सेवा के लिए समर्पित दीपक नेमा और उनकी टीम का न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। नागरिक सम्मान के प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा अरविंद रजक और विजेंद्र तिवारी रहे।

श्री कृष्ण भक्ति पर आधारित कथक नृत्य ने दिलाई वृंदावन की याद

महोत्सव मंच पर 12 वें दिवस एकलव्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं कथक नृत्य कलाकार दीपक वर्मा और उनकी टीम द्वारा श्री कृष्णा भक्ति पर आधारित विभिन्न कथक नृत्य की प्रस्तुति दी जब दीपक वर्मा और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी जा रही थी तब महोत्सव मंच पर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सभी वृंदावन में श्री कृष्ण भक्ति में लीन हो। प्रस्तुति पक्ष न्यास समिति द्वारा दीपक वर्मा और उनकी टीम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ न्यास सदस्यों ने भी आजमाये हाथ..

बुंदेली दमोह महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन लगातार किया गया 13वीं दिवस दोपहर में दमोह जिले के लिए एक उपलब्धि तीरंदाजी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें भारतीय और आधुनिक तीरंदाजी अस्त्र का प्रयोग कर प्रतियोगिता को संपन्न कराया गया जिसमें अतिथि के रूप में न्यास सचिव प्रभात सेठ, सिद्धार्थ मलैया, संतोष रोहित अक्षत गोस्वामी, राजू नामदेव सहित संयोजक जिला क्रीड़ा अधिकारी विवेक दत्त शर्मा, मैच रेफरी नितेश सिंह ठाकुर, निशांत सिंह ठाकुर, मंच संचालन- आर बी सिंह, सर कोच- विक्रम सिंह ठाकुर खेल परिसर में सहयोगी शिक्षक अतुल तिवारी, शिवम मिश्रा, अतुल कुमार सिंघाई, देवेंद्र सिंह ठाकुर, श्रीमती माला राय, श्रीमती ऋचा श्रीवास्तव, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, कु. अमन परवीन , अनुज प्रधान सहभागिता रही। प्रतिभागियों के साथ-साथ न्यआस सदस्यों और सिद्धार्थ मलैया ने भी तीरंदाजी में अपने हाथ आजमाएं।

नृत्य श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रथम दिवस से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है इसी के अंतर्गत 12 वें दिवस नृत्य श्री एवं वाद्य श्री प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों में से विजयी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिताओं के प्रभारी और निर्णायक मंडल को न्यास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया


नित्यश्री प्रतियोगिता में प्रभारी दिनेश प्यासी, सुश्री यामिनी गेडाम, भारत राय, भारत भट्ट एवं निर्णायक मंडल में श्रीमती ज्योति दुबे, श्रीमती किरण गोस्वामी, तपन साहू एवं श्रीमती खुशबू तिवारी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं ग्रुप एक से प्रथम आध्रा पचौरी, द्वितीय आराध्या पांडे, तृतीय इप्सा विश्वकर्मा, ग्रुप बी से प्रथम अयान खान, द्वितीय प्रज्ञा तिवारी, तृतीय रूपांशी वॅरोनिया, ग्रुप सी से प्रथम पलक पटेल, द्वितीय आर्या शर्मा, तृतीय करुणा गुप्ता, ग्रुप डी से प्रथम सुमित मुंडा, द्वितीय वर्षा अहीरवाल, तृतीय संपदा खरे को पुरूस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह् प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

वाद्य श्री प्रतियोगिता प्रभारी ओंकार चौरसिया, वैभव कैथवास, गिरीश रावत, नृत्य किशोर शर्मा एवं निर्णायक अर्पित चौरसिया राजू रजक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं ग्रुप ए में प्रथम दिव्या श्री गुप्ता, ग्रुप बी में हारमोनियम इच्छा असाटी, ढोलक प्रियांशु चौरसिया, तबला विनायक लखेरा, बांसुरी युवराज जाट, गिटार यशस्वी जैन, ग्रुप सी संपदा खरे एवं ग्रुप डी से प्रखर गुप्ता को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

बुंदेली दमोह महोत्सव के मंच पर कौन है दमदार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कौन है दमदार प्रभारी हदय नारायणतिवारी के निर्देशन एवं हॉट सीट पर प्रतिभागियों से प्रश्न पूछने अजीत उज्जैनकर ने दायित्व निभाया प्रदूषण को बड़े ही रोचक तरीके से संचालित करते हुए प्रतिभागियों से निरंतर रोचक प्रसन पूछे गए।
न्यास समिति सचिव प्रभात सेठ, वरिष्ठ संस्थापक सदस्य विवेक शेंडेय, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, श्रीमती पूजा सिद्धार्थ मलैया, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी, कार्यालय प्रभारी घनश्याम पाठक, रवि गोस्वामी, मनीष तिवारी, देवेंद्र सिंह, संतोष रोहित, निलेश सिंघई, राजू नामदेव, मयंक वाधवा, संजू यादव, जयपाल राजपूत, महेन्द्र राठौर, भीम पटेल, कृष्णा तिवारी, अखिलेश गोस्वामी अमित वर्मा, बृज सेन, कामेश शर्मा सभी अपना महत्वपूर्ण समय दे रहे हैं

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com