आदयंत मोहन वर्मा ने अंडर 12 की प्रतिष्ठित भास्कर ट्रॉफी में भाग लिया..

Spread the love

आदयंत मोहन वर्मा ने अंडर 12 की प्रतिष्ठित भास्कर ट्रॉफी में भाग लिया..
दमोह। 
दमोह के आशुतोष वर्मा टोनू के बेटे आदयंत मोहन वर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन अंडर १२ की प्रतिष्ठित भास्कर ट्रॉफी में भाग लिया। आशुतोष एवं उनके पिता वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा भी अपने समय में दमोह क्रिकेट में काफ़ी सक्रिय रहे। आदयंत मोहन ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क (शिवाजी पार्क) में हुए मैच में ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी की। छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क भारतीय क्रिकेट के उद्गम स्थल के रूप में प्रसिद्ध है। यह आठ क्रिकेट क्लबों का घर है, जिनमें अन्ना वैद्य और रमाकांत आचरेकर जैसे क्लब शामिल हैं, जिन्होंने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी तैयार किए हैं। यहां प्रशिक्षण लेने वाले कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर, अजीत वाडेकर, विजय मांजरेकर, एकनाथ सोलकर, चंद्रकांत पंडित, लालचंद राजपूत, संदीप पाटिल, अजीत अगरकर, प्रवीण आमरे, विनोद कांबली और अजिंक्य रहाणे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com