भारतीय मजदूर संघ दमोह द्वारा ने मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौपा..

Spread the love

भारतीय मजदूर संघ दमोह द्वारा ने मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को ज्ञापन सौपा..
दमोह।
 भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चौबे, प्रवीण तिवारी जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, दिनेश राय अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महासंघ के सानिध्य में ज्ञापन सोपा गया भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री देवेंद्र चौबे ने बताया, मध्य प्रदेश शासन द्वारा बाह्य स्रोत कर्मचारी हेतु माह अप्रैल 2024 से बढाये गए न्यूनतम वेतन को अबिलंब एरियस भुगतान, न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 की धारा 3 के तहत हर 5 वर्ष के बाद श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का प्रावधान है, किंतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा श्रमिकों के न्यूनतम वेतन बढ़ाने में 10 वर्ष का समय लगाया जो न्यूनतम वेतन दो बार बढ़ाना चाहिए उसे मात्र एक बार ही बढ़कर अप्रैल 2024 से न्यूनतम वेतन बढ़ाने का आदेश दिया, जिसका लाभ आज दिनांक तक दमोह जिले के शासकीय विभागों के श्रमिकों को नहीं मिल सका है।

नहीं मिल सका है। संगठन का ऐसा विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के शासकीय विभागों एवं दमोह जिले में कार्यरत श्रमिकों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा बाह्य स्त्रोत श्रमिकों की समस्या का सहानुभूति पूर्वक निराकरण करेंगे। बिजली कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश राय ने कहा प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने के बाद भी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई आगे की कार्य योजना हम सभी धरना प्रदर्शन के माध्यम से भी शासन के संज्ञान में में बात लाने का प्रयास करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में-सुशील पांडे, हेमंत सेन, मनोहर अठया, इंद्रजीत दोडसिया, बहादुर अहिरवार चंदन पटेरिया, अजय मिश्रा कैलाश विश्वकर्मा, आशीष गर्ग आनंद लखेरा आकाश सेन, अवधेश, बलराम तिवारी, विक्रांत, राम लखन कुशवाहा , हसीना बेगम, राजलक्ष्मी प्यासी, पुष्पा अहिरवार, अनअम खान, रामेश्वर, नितिन, अनिल, पुष्पेंद्र मिश्रा लखन सेन दीपक सेन दीपेंद्र ठाकुर भगवान दास पटेल कमलेश अमित दुबे बलराम तिवारी,घनश्याम ठाकुर,कैलाश मांझी, प्रदुम्न सिंह,रोशन,कमलेश, वाजिद खान, पुष्पेंद्र कुशवाहा, कुंजी कुशवाह, गोविंद अहिरवार, बिंदु पटेल, अर्पित चतुर्वेदी,सैकड़ो कर्मचारियों की उपस्थिति में जिला कलेक्टर महोदय को मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री के नाम सोपा गया। भारतीय मजदूर संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौहान, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संदीप चौबे दमोह रजक, जगदीश जैन सोमनाथ यादव महेंद्र सैनी रत्नेश वर्मा सौरभ अथिया उपस्थित रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com