दमोह में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त रुख, सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारू करने के लिए कार्रवाई..
दमोह। शहर में मंगलवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाया और सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यह कार्रवाई जबलपुर मार्ग पर हुई एक घटना के बाद की गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जिला प्रशासन ने जबलपुर मार्ग पर अवैध रूप से बने तीन शेड और वाहन पार्किंग स्थल को भी कब्जे से मुक्त कराया। इसके साथ ही, शहर के जबलपुर नाका चौकी से सुखसागर तक पैदल मार्च किया गया और लोगों से सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आग्रह किया गया।

यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने सड़कों पर खड़े वाहनों पर चालान काटकर कार्रवाई की, जबकि एसडीएम आरएल बागरी ने लोगों से सड़कों पर वाहन नहीं लगाने और अपना सामान नहीं रखने की अपील की। उन्होंने रेत के ढेर को भी हटाने के लिए खनिज अधिकारी को निर्देश दिए।

इस अभियान में पुलिस-प्रशासन के साथ आमचौपरा सरपंच जयपाल यादव भी शामिल थे। एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार दमयंती मोहित जैन, जनपद पंचायत की सीईओ पूनम दुबे, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, उपयंत्री आरिफ खान, आमचोपरा सचिव राजकुमार यादव, पटवारी वीर विक्रम और अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
यह कार्रवाई शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की गई है। जिला प्रशासन ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
More Stories
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न: उत्कृष्ट विद्यालय दमोह में..
108 के स्टॉफ को नोटिस जारी..जिले में 09 स्कूलों में बस का ऑडिट किया गया..
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..