शहर के विकास के लिए कलेक्टर कोचर ने व्यापारियों से मांगे सुझाव , शहर के 90% व्यक्तियों के एक जैसा सोचने पर ही शहर का विकास संभव..

Spread the love

शहर के 90 प्रतिशत व्यक्ति एक जैसा नहीं सोचेगें तो शहर

विकसित नही होगा -कलेक्टर श्री कोचर..

व्यापारी संगठन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का तालमेल कार्यक्रम सम्पन्न दिए गए अहृम सुझाव..

            दमोह : व्यापारी संगठन, प्रशासन-पुलिस प्रशासन के द्वारा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स का तालमेल कार्यक्रम गुरूकृपा हॉटल में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की गरिमामय मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दमोह जिले के विकास और विज़न को ले करके कई सारे बहुत अच्छे सुझाव प्राप्त हुए हैं, खासतौर से शहर को कैसे और व्यवस्थित किया जाये और चीजें कैसे बेहतर की जाये, उसके संबंध में बड़े पैमाने पर सभी लोगों ने सहभागिता की और सुझाव दिए और निश्चित रूप से वो सुझाव सारे जो है बहुत ही उल्लेखनीय सुझाव है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हमारा कमिटमेंट है कि हम जितना जल्दी हो सके इन सुझावों पर अमल करना प्रारंभ करें ताकि सभी का विश्वास प्रशासन के ऊपर बने। यदि कोई सुझाव लिए जाते हैं तो उनका पालन भी कराया जाता हैं, तो हम लोग पूरा प्रयास करेंगे। सब लोग मिलकर क्योंकि हम उसको बेहतर से बेहतर तरीके से क्रियान्वित कराने का प्रयास करेंगे। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा हमारी पूरी टीम यहां पर मौजूद रही, उन सभी ने आए हुए सुझावों को नोट किया है।          

            कलेक्टर श्री कोचर ने व्यापारियों से कहा किसी भी एक गली या रास्ते में दूकानो के साईन बोर्ड एक जैसे कलर के लगवा दीजिए, यह जिम्मेदारी आप लोग सकते हैं इससे दमोह की फिजा ही बदल जायेगी। उन्होंने कहा स्वच्छता अभियान अंतर्गत जिले के 05 पार्कों का बिना सरकारी मदद से, बिना सरकारी पैसे से जन सहयोग से बनाये गये हैं। उन्होंने कहा इंदौर की जनता यदि प्रशासन का साथ नही देती तो इंदौर कभी बदल नही सकता था। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा शहर के 90 प्रतिशत व्यक्ति एक जैसा नहीं सोचेगें तो शहर विकसित नही होगा।

            उन्होंने कहा कुछ चीजों में प्रशासन को आपका सहयोग चाहिए होगा, जब-जब सहयोग मांगा गया है तब-तब सहयोग प्रशासन को मिला हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से प्रधानमंत्री जी के टीव्ही मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निश्चय मित्र बनने का आग्रह किया। श्री कोचर ने शहर के शहर को रिजल्ट देने में सभी का सहयोग की बात कही।

       एडीशनल एस. पी. संदीप मिश्रा ने कहा सभी व्यापारी वर्ग के लोग यहां उपस्थित रहे, यातायात, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा यातायात का फ्लायओवर एक विकल्प हो सकता हैं। उन्होंने कहा एनफोर्समेंट से उतनी चीजें सुधर सकती हैं जितनी रीजनेवल हो, चालान, बंद करके एक लिमिटेड दायरे त‍क सुधार सकते हैं, जब तक एन्फ्रांस्ट्रक्चर में अमूल चूल परिवर्तन नही करेगें वो चीजे स्थायी समाधान नहीं देगी। उन्होंने कहा सभी विभागों से सबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया हैं, जिन पर बिंदुबार कार्य किया जायेगा।

            इस अवसर पर एसडीएम दमोह आर एल बागरी, नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा,  राकेश अग्रवाल, शिवांन जैन, सुशील गुप्ता, बस एशोसियेशन से श्री कुरैशी सहित अन्य व्यापारी बंधुओ ने अपनी बातें व सुझाव विस्तार से रखें।

            कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम दमोह, नगर पालिका अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, परिवहन अधिकारी, यातायात अधिकारी, इलेक्ट्रानिक, धर्मकांटा, पेट्रोल पंप, मोटर्स, बस, ऑटोमोबाईल सहित अन्य व्यापारी संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com